जयपुर:देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानी एचएमपीवी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. चीन में पहले इस वायरस के लक्षण कोरोना जैसे दिखाई दे रहे हैं और भारत में भी लगातार इस वायरस की चपेट में आने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की, जिसके बाद राजस्थान में भी चिकित्सा विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.
चिकित्सकों का कहना है कि इस बीमारी के लक्षण सर्दी-जुकाम से मिलते-जुलते हैं और इलाज के लिए पर्टिकुलर कोई दवा मौजूद नहीं है. राजस्थान के डायरेक्टर पब्लिक हेल्थ डॉ. रवि प्रकाश माथुर का कहना है कि चीन में इस वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसको लेकर राजस्थान में भी एडवाइजरी जारी गई है. राजस्थान के सभी कंट्रोलिंग ऑफिसर को इसके बारे में जानकारी दे दी गई है.
कोविड जैसे लक्षण : सवाई मानसिंह अस्पताल के रेस्पिरेटरी एलर्जी एंड क्लिनिकल इम्यूनोलॉजिस्ट डॉ. अजीत सिंह का कहना है कि चीन समेत कई देशों में HMPV के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और भारत में भी कुछ केस सामने आए हैं. यह वायरस बच्चों के साथ-साथ 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को इफेक्ट कर रहे हैं. इस वायरस से संक्रमित होने के बाद मरीज में कोविड जैसे लक्षण दिखाई देते हैं और यह आरएनए वायरस कैटेगरी में है.
पढ़ें :HMPV की भारत में एंट्री, कर्नाटक के बाद गुजरात में दो महीने के शिशु में मिला वायरस - HMPV VIRUS