झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, एक कारोबारी गिरफ्तार - Explosives Recovered In Pakur - EXPLOSIVES RECOVERED IN PAKUR

Pakur police action.पाकुड़ पुलिस ने अवैध विस्फोटक के कारोबार का खुलासा किया है. पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ एक कारोबारी को धर दबोचा है. आरोपी से पूछताछ में पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है.

Explosives Recovered In Pakur
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और बरामद विस्फोटक. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 6, 2024, 4:47 PM IST

पाकुड़ः महेशपुर थाना की पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी महेशपुर थाना क्षेत्र के सीलमपुर गांव के समीप से हुई है. महेशपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

विस्फोटक बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी देते महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

महेशपुर थाना क्षेत्र के सलीमपुर गांव के समीप वाहन जांच में पकड़ा गया कारोबारी

एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पाकुड़िया प्रखंड की ओर से वाहन में भारी मात्रा में विस्फोटक लाया जा रहा है. यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान सीलमपुर गांव के निकट एक बाइक को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई. इस क्रम में बाइक की डिक्की से डेटोनेटर को जब्त किया गया.

विस्फोटक बरामद होने के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बाइक की डिक्की से डेटोनेटर बरामद होते ही पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार एनुल हुसैन ने बताया कि पाकुड़िया प्रखंड के डोमनगढ़िया निवासी राजा अंसारी विस्फोटक का धंधा काफी दिनों से कर रहा है और उसी के कहने पर उक्त विस्फोटक को पत्थर औद्योगिक क्षेत्र रद्दीपुर ले जाया जा रहा था.

कुल 500 पीस डेटोनेटर के साथ बाइक जब्त

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से कुल 500 पीस डेटोनेटर के साथ एक बाइक जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि राजा अंसारी और ऐनुल हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और गिरफ्तार शख्स को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि अवैध विस्फोटक के इस कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल है पुलिस इस की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ एक गिरफ्तार, पाकुड़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

पाकुड़ में विस्फोटक बरामद, डीटीएफ की छापेमारी में मिली सफलता

पाकुड़ में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, एक शख्स गिरफ्तार

पाकुड़ में भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त, पुलिस कारोबारी की तलाश में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details