उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा का उत्तराखंड में विरोध, प्रदेश में निकाली गई आक्रोश रैली, केंद्र सरकार से की ये मांग - PROTEST IN HALDWANI

बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर बढ़ते हिंसा के मामलों को लेकर प्रदेश भर में आज जनसभा का आयोजन किया गया.

Etv Bharat
हल्द्वानी में आयोजित जनसभा. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 10, 2024, 12:07 PM IST

Updated : Dec 10, 2024, 6:56 PM IST

हल्द्वानी/देहरादून/रुद्रप्रयाग: बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे हमलों को लेकर भारत में भी गुस्सा बढ़ता जा रहा है. अपना गुस्सा जाहिर करते हुए प्रदेशभर में मंगलवार दस दिसंबर को विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से भी बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की मांग की गई.

नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में आयोजित विशाल जनसभा में लोगों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति से मांग की कि बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सरकार कोई ठोस कदम उठाए, ताकि बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित रहें.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा का उत्तराखंड में विरोध (ETV Bharat)

जनसभा में कुमाऊं मंडल के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध और अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार बढ़ता जा रहा है. बांग्लादेश में हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है. धार्मिक स्थल सुरक्षित नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि जिस समय बांग्लादेश का विभाजन हुआ था, उस हिंदू और मुस्लिम बराबर थे, लेकिन आज बांग्लादेश में मात्र 6 प्रतिशत ही हिंदू रह गये हैं. बांग्लादेश में हिंदू बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में भारत सरकार को कोई कदम उठा लेना चाहिए, जिससे कि बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित रहें. जनसभा के बाद लोगों ने सड़क पर उतर कर भी प्रदर्शन किया. हिंदूवादी संगठनों के साथ-साथ स्थानीय लोग हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज प्रांगण से विशाल जुलूस के साथ बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतरे और जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पहुंचे. जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए बांग्लादेश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

मसूरी में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ किया गया विरोध-प्रदर्शन. (ETV Bharat)

देहरादून में भी निकाली गई आक्रोश रैली:बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो अत्याचार के विरोध में देहरादून में भी आक्रोश रैली निकाली गई. इस आक्रोश मार्च को अलग-अलग संगठनों का समर्थन मिला. इसीलिए पलटन बाजार भी दो घंटे के लिए बंद रहा. आक्रोश रैली पलटन बाजार, लख्खीबाग, दर्शनी गेट और प्रिंस चौक होते हुए डीएम कार्यालय पहुंची, जंहा पर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया.

रुद्रप्रयाग में जलाया गया बांग्लादेश सरकार का पुतला:बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों का विरोध करते हुए मंगलवार को हिन्दू संगठनों ने केदारघाटी के गुप्तकाशी में प्रदर्शन कर बांग्लादेश यूनुस सरकार का पुतला दहन किया. हिन्दू संगठनों ने बांग्लादेशी सामानों के बहिष्कार का आह्वान किया. इसके साथ ही चेतावनी दी कि अगर तिरंगे का अपमान और हिंदुओं पर हमले जारी रहे तो भारतीय चुप नहीं बैठेंगे.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के विरोध में हल्द्वानी में विशाल जनसभा का आयोजन. (ETV Bharat)

हरिद्वार में भी फूटा संतों को गुस्सा:धर्मनगरी हरिद्वार में भी संत समाज ने विशाल जनाक्रोश रैली निकाली. रैली हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान से शुरू होकर हरकी पैड़ी पर समाप्त हुई. इस दौरान हरिद्वार के साधु-संतों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदूओं को टारगेट कर उन पर लगातार हमले हो रहे हैं. बहन-बेटियों का अस्तित्व संकट में है. भारत सरकार को भी वहीं हिंदूओं की रक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.

प्रदेशभर में आक्रोश रैली निकाली गई. (ETV Bharat)

मसूरी में निकाली गई रैली:मसूरी में भीबजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का जमकर विरोध किया. इस मौके पर उन्होंने मसूरी झूला घर से गांधी चौक तक आक्रोश रैली निकाली और बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बजरंग दल ने कहा कि आज बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित नहीं है. हिन्दुओं के घरों से लेकर मंदिरों तक को निशाना बनाया जा रहा है.

पढ़ें---

Last Updated : Dec 10, 2024, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details