हिसार :हरियाणा में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान नेताओं को पब्लिक की नाराजगी भी झेलनी पड़ रही है. ऐसा ही कुछ हुआ हिसार के आदमपुर सीट पर, जहां कुलदीप बिश्नोई को लोगों की नाराज़गी का सामना करना पड़ा है.
कुलदीप बिश्नोई का विरोध से सामना :दरअसल हिसार के आदमपुर सीट से बीजेपी ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को मैदान में उतारा है. आदमपुर को कुलदीप बिश्नोई का गढ़ माना जाता है, ऐसे में अपने बेटे के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए कुलदीप बिश्नोई आदमपुर के कुतियावाली गांव पहुंचे हुए थे. लेकिन यहां प्रचार के दौरान उन्हें लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ गया. कुलदीप बिश्नोई की लोगों के साथ तीखी नोकझोंक तक हो गई. ग्रामीणों का आरोप था कि कुलदीप ने उनके गांव की अनदेखी की है. इसलिए जब कुलदीप बिश्नोई अपने बेटे भव्य बिश्नोई के साथ चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और उनसे सवाल पूछने लगे. इस पर विधायक भव्य बिश्नोई नाराज़ हो गए जिसके बाद माहौल गर्मा गया.
जमकर हुई धक्का-मुक्की :स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विरोध की पूरी घटना को रिकॉर्ड कर रहे ग्रामीण का फोन कुलदीप बिश्नोई के समर्थकों ने छीन लिया और तोड़ डाला जिसके बाद स्थानीय लोगों के साथ कुलदीप बिश्नोई समर्थकों की जमकर धक्का-मुक्की हो गई.
कुलदीप समर्थकों ने क्या कहा ? :वहीं कुलदीप बिश्नोई के समर्थकों ने कहा कि कुलदीप और भव्य बिश्नोई कुतियावाली गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे लेकिन तभी शराब पीकर कुछ लोगों ने उनसे बहसबाज़ी करनी शुरू कर दी. भव्य और कुलदीप बिश्नोई दोनों का जवाब दे रहे थे लेकिन वे लोग उनकी बात तक सुनने को तैयार नहीं थे. बहसबाजी के बाद कुछ लोगों ने उनके काफिले को गांव से बाहर निकाला. बाद में कुलदीप बिश्नोई ने अपनी टीम को वहां ग्रामीणों से बातचीत करने के लिए भेजा है. वहीं इस बीच हिसार के पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने कुलदीप और भव्य बिश्नोई की सुरक्षा बढ़ा दी है.