राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय का फूलडोल महोत्सव का आगाज, निकाली गई विशाल शोभायात्रा - Holi 2024 - HOLI 2024

Phooldol Mahotsav, शाहपुरा में स्थित अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय का वार्षिक फूलडोल मेले का सोमवार को आगाज हुआ. पहले दिन विशाल शोभायात्रा निकाली गई. इस मेले में देश और प्रदेश से काफी संख्या में रामस्नेही संप्रदाय से जुड़े भक्त पहुंच रहे हैं.

Ramsnehi sect Phooldol
Ramsnehi sect Phooldol

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 25, 2024, 4:48 PM IST

Updated : Mar 25, 2024, 5:00 PM IST

रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर आचार्यश्री स्वामी रामदयाल महाराज

शाहपुरा. जिला मुख्यालय पर स्थित अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय की मुख्य पीठ रामनिवास धाम में होली दहन के बाद सोमवार को वार्षिकोत्सव फूलडोल महोत्सव का आगाज हुआ. महोत्सव के पहले दिन विशाल शोभायात्रा निकली गई. यह महोत्सव 30 मार्च तक अनवरत चलेगा. इस फुलडोल महोत्सव में देश व प्रदेश से काफी संख्या में रामस्नेही संप्रदाय से जुड़े भक्त पहुंचते हैं. महोत्सव में प्रतिदिन अणभैवाणी ग्रंथ की शोभायात्रा निकलेगी और फूलडोल महोत्सव का समापन रामस्नेही संप्रदाय के आचार्यश्री के चार्तुमास की घोषणा के साथ होगा.

भक्त लेते हैं पीठाधीश्वर का आशीर्वाद :रामनिवास धाम शाहपुरा के कार्यवाहक भंडारी संत जगवल्लभराम महाराज ने बताया कि आज से फूलडोल महोत्सव शुरू हुआ. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस महोत्सव में शामिल होने का निवेदन किया. फूलडोल महोत्सव के दौरान शाहपुर कस्बे में देश व प्रदेश से काफी संख्या में रामस्नेही संप्रदाय से जुड़े भक्त पहुंचते हैं. यहां वे रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर आचार्यश्री स्वामी रामदयाल महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं.

इसे भी पढ़ें .होली के रंग में रंगे जवान, बॉर्डर पर मुस्तैद ड्यूटी के बीच मनाया रंगों का पर्व, जमकर उड़ाए गुलाल

पिछले 256 वर्षों से आयोजित हो रहा है फूलडोल महोत्सव : देश भर में जहां आज धुलंडी पर रंगों का पर्व मनाते हैं, वहीं पिछले 254 वर्षों से शाहपुरा में धुलंडी पर अध्यात्म का रंग प्रांरभ होता है. विशाल फूलडोल महोत्सव का आयोजन होता है और गुलाबी पताकाओं से अटा रामनिवास धाम सभी को आकर्षित कर रहा है. मेले में नगर पालिका की ओर से मेला परिसर में अस्थाई दुकानें लगाई गई हैं.

Last Updated : Mar 25, 2024, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details