शाहपुरा. जिला मुख्यालय पर स्थित अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय की मुख्य पीठ रामनिवास धाम में होली दहन के बाद सोमवार को वार्षिकोत्सव फूलडोल महोत्सव का आगाज हुआ. महोत्सव के पहले दिन विशाल शोभायात्रा निकली गई. यह महोत्सव 30 मार्च तक अनवरत चलेगा. इस फुलडोल महोत्सव में देश व प्रदेश से काफी संख्या में रामस्नेही संप्रदाय से जुड़े भक्त पहुंचते हैं. महोत्सव में प्रतिदिन अणभैवाणी ग्रंथ की शोभायात्रा निकलेगी और फूलडोल महोत्सव का समापन रामस्नेही संप्रदाय के आचार्यश्री के चार्तुमास की घोषणा के साथ होगा.
भक्त लेते हैं पीठाधीश्वर का आशीर्वाद :रामनिवास धाम शाहपुरा के कार्यवाहक भंडारी संत जगवल्लभराम महाराज ने बताया कि आज से फूलडोल महोत्सव शुरू हुआ. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस महोत्सव में शामिल होने का निवेदन किया. फूलडोल महोत्सव के दौरान शाहपुर कस्बे में देश व प्रदेश से काफी संख्या में रामस्नेही संप्रदाय से जुड़े भक्त पहुंचते हैं. यहां वे रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर आचार्यश्री स्वामी रामदयाल महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं.