दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच देखने भारी संख्या में पहुंचे दर्शक, पानी की समस्या पर फैंस में नाराजगी - afghanistan vs new zealand match - AFGHANISTAN VS NEW ZEALAND MATCH

Afghanistan vs New Zealand Match: ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में 9 सितंबर से न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान का मैच शुरू हो चुका है. लेकिन इसी दौरान स्टेडियम के अंदर पीने के पानी की समस्या भी सामने आई है.

अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच देखने भारी संख्या में पहुंचे दर्शक
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच देखने भारी संख्या में पहुंचे दर्शक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 9, 2024, 3:36 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे हैं. सुबह से ही फैंस की लंबी कतार स्टेडियम के बाहर लगी नजर आईं. मैच को लेकर दर्शकों में भी काफी खुश हैं, यहां ग्रेटर नोएडा, नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद के साथ ही शामली, अलीगढ़ और मेरठ से भी क्रिकेट के दीवाने मैच देखने के लिए पहुंचे हैं. लेकिन यहां स्टेडियम के अंदर पानी की समस्या भी सामने आई है. जिससे स्टेडियम में लोग परेशान नजर आए.

पानी की समस्या पर फैंस में नाराजगी (ETV Bharat)

दर्शकों के लिए फ्री-एंट्री

मैच देखने पहुंचे दर्शकों से बात करने पर उन्होंने बताया कि, ग्रेटर नोएडा में हो रहे इंटरनेशनल मैच को लेकर खुशी है. कुछ लोग न्यूजीलैंड को सपोर्ट करने के लिए आए, तो कुछ अफगानिस्तान को सपोर्ट करने के लिए आए हैं. दर्शक फ्री-एंट्री को लेकर भी काफी खुश हैं. लेकिन स्टेडियम में अंदर कई लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. कई लोगों ने अंदर पानी की व्यवस्था न होने पर नाराजगी जाहिर की.

मैच देखने आए अलीगढ़ के मोहम्मद अफराज और मोहम्मद अबरेज ने बताया कि बाहर से कोई भी व्यक्ति पानी लेकर अंदर नहीं जा सकता, जिसकी वजह से लोगों को दोबारा से बाहर आना पड़ा और बाहर आकर पानी खरीद कर उन्हें पीना पड़ रहा है. स्टेडियम में पानी की समस्या को काफी नाराजगी है.

समय पर शुरु नहीं हुआ मैच?

बता दें कि, न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान का मैच अपने तय समय पर नहीं शुरु हो सका. जिसका कारण था बारिश दरअसल, ग्रेटर नोएडा में पिछले तीन दिनों से तेज बारिश हो रही है, जिसेक चलते मैदान काफी गिला था. इसलिए मैच सुबह से शुरू नहीं हो सका. टेस्ट मैच की शुरुआत सुबह 10:00 बजे होनी थी लेकिन पिच गीला होने के कारण दोपहर 1:00 बजे से टेस्ट मैच की शुरुआत हुई है. लेकिन इसको लेकर लोगों के उत्साह में कोई भी कमीं नहीं दिखाई दी. छोटे बच्चे हो, महिलाएं हो या अन्य लोग, सभी मैच को लेकर काफी उत्साहित दिखे. यह क्रिकेट टेस्ट मैच 9 से 13 सितंबर को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा.

यह भी पढ़ें-जय शाह के ICC चेयरमैन बनते ही इस शहर में क्रिकेट पर लगा बैन, दुनिया हुई हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details