हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दुकान में लगी भयंकर आग, सिलेंडर में ब्लास्ट, फ्रिज में धमाका, शटर उखड़ा - Cylinder Blast in Panipat - CYLINDER BLAST IN PANIPAT

FIRE IN SHOP IN PANIPAT: पानीपत जिले में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात एक दुकान में भयंकर आग लग गई. आग लगने से दुकान के अंदर रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. जिसके बाद आग बेकाबू हो गई. खबर पाकर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची.

FIRE IN SHOP IN PANIPAT
दुकान में लगी आग. (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 11, 2024, 5:24 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 6:19 PM IST

पानीपत:हरियाणा के पानीपत जिले में सोमवार की देर रात बैंक के पास एक दुकान में आग लग गई. धीरे-धीरे आग दुकान में रखे गैस सिलेंडर तक पहुंच गई. आग लगने से सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इस धमाके में पूरी दुकान जलकर राख हो गई. मामले की सूचना राहगीरों ने दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद तीन फायर बिग्रेड की गड्डियों ने आग पर काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक पानीपत जिले के लाल बत्ती चौक पर स्थित पीएनबी बैंक के बाहर चाय की दुकान थी. जहां मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. चंद मिनट में ही दुकान के अंदर धमाके होने लगे. आग लगने की सूचना राहगीरों ने कंट्रोल रूम नंबर पर दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

आग बुझने के बाद दमकलकर्मी दुकान के अंदर पहुंचे. जहां दुकान में रखा दूसरा सिलेंडर भी सुलग रहा था. दमकल कर्मियों ने सिलेंडर पर पानी डालते हुए सुलगती आग को पूरी तरह बुझा दिया. और सिलेंडर को सुरक्षित बाहर निकाला. आग की लपटें इतनी तेज थी की फायर कर्मियों को आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे का समय लग गया.

दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया. आग लगने से एक गैस सिलेंडर फट गया. साथ ही फ्रिज में भी ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट होने से वहां रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया. धमाका इतना तेज था कि दुकान का शटर उखड़ गया. दुकान की बिल्डिंग को भी काफी नुकसान पहुंचा है. हलांकि गनीमत ये रही कि इस आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें- चरखी दादरी में भयंकर अग्निकांड, डेयरी में आग लगने से आधा दर्जन पशुओं की मौत, लाखों का नुकसान
ये भी पढ़ें- जींद में सिलेंडर गैस रिसाव से भड़की आग, फ्रिज कंप्रेसर फटने से एक ही परिवार के तीन झुलसे, रोहतक पीजीआई रेफर
ये भी पढ़ें- सोनीपत के खरखौदा में थिनर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची
Last Updated : Jun 11, 2024, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details