पानीपत:हरियाणा के पानीपत जिले में सोमवार की देर रात बैंक के पास एक दुकान में आग लग गई. धीरे-धीरे आग दुकान में रखे गैस सिलेंडर तक पहुंच गई. आग लगने से सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इस धमाके में पूरी दुकान जलकर राख हो गई. मामले की सूचना राहगीरों ने दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद तीन फायर बिग्रेड की गड्डियों ने आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक पानीपत जिले के लाल बत्ती चौक पर स्थित पीएनबी बैंक के बाहर चाय की दुकान थी. जहां मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. चंद मिनट में ही दुकान के अंदर धमाके होने लगे. आग लगने की सूचना राहगीरों ने कंट्रोल रूम नंबर पर दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.