कुशीनगर: जिले के फाजिलनगर नगर पंचायत लापरवाही से राहगीरों और स्थानीय लोगों की समस्या बढ़ गई है. दरअसल, नेशनल हाईवे 28 के बगल में नगर के काजीपुर चौराहे के पास शहर का कूडा भरा जाता है. जिसकी बदबू से राहगीरों और वहा रहने वाले लोगों को दिक्कत होती थी, लेकिन अब उन कूडों में आग लगने से उससे निकलने वाला जहरीला धुंआ लोगों के दम घुटाने के साथ आखों में जलन पैदा कर रहा. कूड़े से उठने वाले धुंए का गुबार नेशनल हाईवे पर दिन में ही कोहरे जैसी स्थिति बना दे रहा है. इस मामले पर जिम्मेदार लोग जबाब न देते हुए, आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचना देने की बात कह रहे.
जानकारी के मुताबिक, नगर पंचायत फाजिलनगर द्वारा रिहायशी इलाके में नगर से निकले कूड़े को डंप करया जाता है. जिसके कारण लोग बदबू से परेशान तो थे ही अब इसमें किसी ने आग लगाकर स्थिति को और खराब कर दिया है. कूड़े के ढेर से निकलने वाला जहरीला धुआं दो किलोमीटर के इलाके में फैल गया है. जिससे पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया. जिसको देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि मानों दिन में ही कोहरा छा गया हो.
जहरीले धुएं से लोगों को सांस लेने में परेशानी के साथ साथ आंखों में जलन हो रही है. इतना ही नहीं मासूम बच्चों एवम हृदय और फेफड़े के रोगियों के लिए यह जहरीला धुआं बड़ी मुसीबत बन गया है. लोग इस समस्या से जल्द छुटकारा पाना चाहते है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को अब तक इसकी सुधि भी नहीं है.