नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में तीन दुकानों में भीषण आग लग गई. ये दुकानें 150 फुटा रोड पर शिव चौक के पास स्थित हैं. दुकानों में आग लगने की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण करने की कोशिश की गई. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
हालांकि, प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग ने दुकानों में रखा सामान जलाकर राख कर दिया था. स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगते ही कुछ लोग दुकानों से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे. पुलिस ने तत्काल क्षेत्र को घेराबंदी कर भीड़ को नियंत्रित किया और आग की स्थिति पर भी नियंत्रण किया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग के सटीक कारण का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.