दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शालीमार गार्डन इलाके की तीन दुकानों में लगी भीषण आग, राहत कार्य चालू - fire breaks out in Ghaziabad - FIRE BREAKS OUT IN GHAZIABAD

Fire breaks out in Ghaziabad: गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में शिव चौक स्थित 150 फुटा रोड पर तीन दुकानों में आग लग गई. स्थानीय पुलिस और दमकल तुरंत मौके पर पहुंच गए. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.

तीन दुकानों में भीषण आग लग गई
तीन दुकानों में भीषण आग लग गई (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 5, 2024, 4:44 PM IST

शालीमार गार्डन इलाके में लगी आग. (ETV Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में तीन दुकानों में भीषण आग लग गई. ये दुकानें 150 फुटा रोड पर शिव चौक के पास स्थित हैं. दुकानों में आग लगने की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण करने की कोशिश की गई. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

हालांकि, प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग ने दुकानों में रखा सामान जलाकर राख कर दिया था. स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगते ही कुछ लोग दुकानों से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे. पुलिस ने तत्काल क्षेत्र को घेराबंदी कर भीड़ को नियंत्रित किया और आग की स्थिति पर भी नियंत्रण किया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग के सटीक कारण का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: गैस सिलेंडर में रिसाव से फ्लैट में लगी आग, दमकल की 2 गाड़ियों ने पाया काबू

गैस सिलेंडर में रिसाव से फ्लैट में लगी आगःबता दें, कुछ दिन पहले भी गाजियाबाद के वसुंधरा में गार्डिनिया ग्रीन्स सोसायटी के फ्लैट में गैस सिलेंडर में हुए रिसाव के चलते भीषण आग लग गई थी. आग लगने से फ्लैट में रखे सभी सामान जलकर खाक हो गए. समय रहते दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया. इससे आसपास के फ्लैटों में आग नहीं फैली. गनीमत रही कि फ्लैट में आग लगने से किसी को किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई थी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग, केयरटेकर की झुलसकर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details