आगरा :ताजनगरी में शनिवार देर रात एक नाइट क्लब में बवाल हो गया. रशियन युवती के डांस स्टेप देखकर वह मौजूद नशे में धुत युवक ने आपा खो दिया. वो अचानक स्टेज पर चढ़ गया और डांसर की ओर बढ़ा. ये देखकर पार्टी में मौजूद बाउंसर ने उसे रोका. जिससे विवाद हो गया. इसके बाद जमकर मारपीट और हंगामा हुआ. कुर्सियां फेंकी गईं. नाइट क्लब में मारपीट और बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने इस मामले में नाइट पार्टी क्लब के मैनेजर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला ताजगंज थाना क्षेत्र स्थित जारो क्लब का है. जहां पर शनिवार रात में पार्टी थी. जिसमें एक रशियन युवती डांस कर रही थी. रशियन युवती के ड्रांस स्टेप्स देखकर नशे में धुत युवक लड़खड़ाते कदमों से स्टेज पर चढ़ गया. ये देखकर क्लब में मौजूद बाउंसर ने उसे रोक दिया. जिस पर युवक और बाउंसर में कहासुनी और तकरार हो गई. जिससे मामला बढ़ गया. मारपीट शुरू हो गई. बाउंसरों ने जमकर युवकों को पीटा. इस दौरान क्लब में रखीं कुर्सियां फेंकी गईं. इस बवाल का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों का आरोप है कि पुलिस के संरक्षण में क्लब में अवैध गतिविधियां होती हैं.