उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विश्व हिम दिवस पर औली में उमड़े पर्यटक, पद्मश्री मोहन सिंह ने साझा किए अनुभव, स्कीयरों ने भी किया कमाल - WORLD SNOW DAY 2025

औली में मनाया गया विश्व हिम दिवस, पर्यटकों का उमड़ा सैलाब, 75 वर्षीय पद्मश्री मोहन सिंह गुंज्याल ने की खास अपील

World Snow Day 2025
औली में विश्व हिम दिवस (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 19, 2025, 9:30 PM IST

Updated : Jan 19, 2025, 10:11 PM IST

चमोली: उत्तराखंड के प्रसिद्ध शीतकालीन पर्यटन डेस्टिनेशन औली में 14वें विश्व हिम दिवस की धूम रही. जिसके तहत स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और आइस स्केटिंग एसोसिएशन चमोली की ओर से औली की बर्फीली ढलानों पर हिम दिवस मनाया गया. जिसमें स्कीइंग खिलाड़ी, पर्यटक और स्थानीय पर्यटन कारोबारी शामिल हुए. इस दौरान बच्चों ने जहां स्नोमैन बनाने से लेकर फन स्कीइंग, टायर ट्यूब राइडिंग, स्नो बोर्डिंग समेत स्नो ट्रेकिंग का लुत्फ उठाया.

बता दें कि इंटरनेशनल स्कीइंग फेडरेशन के मार्गदर्शन में हर साल जनवरी के तीसरे हफ्ते के रविवार को सभी 45 सदस्य देशों में वार्षिक स्नो फेस्टिवल मनाया जाता है. औली में भी विश्व हिम दिवस (वर्ल्ड स्नो डे) मनाया गया. इस दौरान आइस स्केटिंग एसोसिएशन चमोली की ओर से पर्यटकों को बर्फ के प्रति जागरूक कर स्नो स्पोर्ट्स के बारे में जानकारी दी गई.

विश्व हिम दिवस पर औली में उमड़े पर्यटक (वीडियो- ETV Bharat)

औली के पर्यावरण और बर्फ को सुरक्षित रखने की अपील:स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन उत्तराखंड के संतोष सिंह ने पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि औली की प्राकृतिक सुंदरता को कायम रखना, हम सभी का सामाजिक दायित्व भी है. लिहाजा, आज विश्व हिम दिवस जैसे अवसर पर औली के पर्यावरण को बचाने और बर्फ को सुरक्षित रखने का संकल्प भी लें.

पद्मश्री मोहन सिंह गुंज्याल ने साझा किए अनुभव:वहीं, विश्व हिम दिवस के अवसर पर औली की ढलानों पर स्नो स्कीइंग का लुत्फ उठा रहे 75 वर्षीय एवरेस्टर एवं पद्मश्री मोहन सिंह गुंज्याल ने सभी स्कीयरों और पर्यटकों से अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन समेत सभी स्कीइंग खिलाड़ियों और पर्यटन कारोबारियों को विश्व हिम दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही पर्यावरण और बर्फ को बचाने की बात कही.

स्कीइंग का लुत्फ उठाते सैलानी (फोटो- ETV Bharat)

साल 2011 से मनाया जा रहा विश्व हिम दिवस:स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन उत्तराखंड के कॉर्डिनेटर मीडिया प्रभारी संजय कुंवर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्की महासंघ ने अपने सदस्य देशों में बर्फ के प्रति जागरूकता पैदा करने, बच्चों और उनके परिजनों को स्नो स्पोर्ट्स खेलने को प्रेरित करने के उद्देश्य से साल 2011 से विश्व हिम दिवस शुरू किया था.

औली में सैलानी (फोटो- ETV Bharat)

उन्होंने बताया कि पहला विश्व हिम दिवस की मेजबानी करने का मौका एफआईएस (FIS) संस्था की ओर से हिम क्रीड़ा स्थल औली को ही दिया गया था. ताकि, भारत के इस शीतकालीन विंटर डेस्टिनेशन में देश विदेश के पर्यटकों की नजर पड़े. वहीं, इस दौरान औली स्लोप पर प्रैक्टिस कर रही उत्तराखंड स्की टीम के खिलाड़ियों ने अल्पाइन स्कीइंग के रोमांच और करतब दिखाए.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 19, 2025, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details