मथुरा :सोमवती अमावस्या पर बरसाना के राधा रानी मंदिर में रविवार को दर्शन के लिए लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान तबीयत खराब होने से 2 श्रद्धालु बेहोश हो गए. आनन-फानन में सुरक्षा गार्डों ने दोनों को शिविर अस्पताल में भर्ती कराया. दोपहर तक ही करीब 5 लाख श्रद्धालुओं ने राधा रानी के दर्शन कर लिए. शाम को भीड़ में और इजाफा हो सकता है.
रविवार को सोमवती अमावस्या होने के कारण वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर, राधा दामोदर मंदिर और बरसाना के श्री लाडली जी राधा रानी मंदिर में लाखों की भीड़ उमड़ी. श्रद्धालु दर्शन के लिए लंबी लाइनों में लगे थे. भीड़ ज्यादा होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
इस दौरान राधा रानी मंदिर में लाइन में लगे 2 श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई. इससे दोनों अचेत हो गए. मंदिर में तैनात सुरक्षा गार्डों ने दोनों को उपचार के लिए शिविर अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों श्रद्धालु हैदराबाद के रहने वाले हैं. चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत स्थिर है.