गोपालगंज :बिहार के गोपालगंज में एक बार फिर से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट के पास पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो कार में रखे भारी मात्रा में चांदी के आभूषण बरामद किया गया. इसकी कीमत 28 लाख रुपये आंकी गई है.
गोपालगंज में भारी मात्रा में चांदी जब्त :गोपालगंज पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार किए गए युवकों में दो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के तथा एक मथुरा जिले का निवासी बताया जाता है. पुलिस बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक को तलाशने में लगी हुई है. हर पहलु की जांच गहनता से की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों में गोरखपुर के रमेश यादव, कृष्ण वर्मा और मथुरा के विक्रम सोनी शामिल हैं.
31.8Kg चांदी की बरामदगी :इस संदर्भ में बताया जाता है कि, कुचायकोट थाना की पुलिस बल्थरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच कर रही थी. इस बीच उत्तर प्रदेश से बिहार की ओर आ रही एक कार कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो, कार से 31.8 किलोग्राम चांदी के आभूषण को बरामद किया गया.
इनकम टैक्स विभाग को दी गई जानकारी :जिसके बाद पुलिस चांदी के आभूषण को जब्त जांच-पड़ताल के लिए पुलिस ने आयकर विभाग (इनकम टैक्स विभाग) को भी सूचना दे दी है. बताया जाता है कि तीनों अभियुक्तों ने संतोषजनक कागजात प्रस्तुत नहीं किया है. जिसके बाद गिरफ्तार कर इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.
''पूछताछ में यह बात सामने आयी कि जब्त आभूषण उत्तर प्रदेश के कानपुर से लाया जा रहा था और इसे सिवान पहुंचाना था. जब्त किए गए चांदी के आभूषण के बारे में इनकम टैक्स विभाग को आगे की जांच पड़ताल के लिए सूचना दे दी गई है. जांच पड़ताल के बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.''- सुनील कुमार, कुचायकोट थानाध्यक्ष