शिमला (Himachal Pradesh):किसानों के आंदोलन को लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम बस सेवा प्रभावित हुई है. किसानों के आंदोलन को लेकर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की सीमाएं सील कर दी हैं. इसके चलते एचआरटीसी ने दिल्ली जाने वाली सभी बस सेवाओं को स्थगित कर दिया है. वहीं, बुधवार को चंडीगढ़ से दिल्ली बसें जाएंगी या नहीं इसका फैसला हरियाणा एवं दिल्ली पुलिस के निर्देशानुसार किया जाएगा.
एचआरटीसी अधिकारियों ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण दिल्ली में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जा रही है. यात्रियों को रास्ते में जाम एवं दिल्ली सीमाएं सील होने के कारण होने वाली असुविधा के चलते निगम अब दिल्ली जाने वाली सभी बस सेवाओं को चंडीगढ़ तक ही चलाएगा. वहीं, दिल्ली से आने वाली बसों को दिल्ली में ही खड़ी कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि पंजाब एवं चंडीगढ़ और हरियाणा राज्य की बसें भी चंडीगढ़ तक ही चलाई जा रही हैं. हरियाणा पुलिस के निर्देशों के अनुसार ही दिल्ली को बसें भेजी जाएंगी.