हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ढालपुर में HRTC पेंशनर्स का धरना प्रदर्शन, कहा- लंबित मांगों को जल्द पूरा करे सरकार - HRTC Pensioners Protest

HRTC Pensioners Protest in Dhalpur: कुल्लू जिले के ढालपुर में आज एचआरटीसी के रिटायर्ड कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. पेंशनर्स ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जाए और उनको पेंडिग एरियर का भी भुगतान किया जाए.

HRTC Pensioners Protest in Dhalpur
एचआरटीसी पेंशनर्स ने ढालपुर में किया विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 2:33 PM IST

कुल्लू: हिमाचल पथ परिवहन निगम से सेवानिवृत्त कर्मचारी अब अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं. एचआरटीसी रिटायर्ड पेंशनर्स का कहना है कि प्रदेश सरकार उनकी मांगों पर बिल्कुल भी गौर नहीं कर रही है. जिसके चलते उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी मुद्दे को लेकर आज एचआरटीसी रिटायर्ड पेंशनर्स ने ढालपुर में रोष प्रदर्शन किया और डीसी कार्यालय के बाहर नारेबाजी की.

पेंशनर्स में रोष

एचआरटीसी पेंशनर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सूद ने बताया कि फरवरी माह में भी एक मांग पत्र परिवहन मंत्री को दिया गया था. उस पर भी कोई गौर नहीं किया गया. परिवहन निगम से अब तक 8 हजार सेवानिवृत कर्मचारियों के द्वारा 8 हजार करोड़ रुपए की वित्तीय लेनदारी बाकी है, लेकिन सरकार इस पर बिल्कुल भी गौर नहीं कर रही है. वहीं, कई अन्य विभागों से रिटायर्ड कर्मचारियों को साल 2016 के वेतन मानों के तहत एरियर की पहली किश्त मिल चुकी है, लेकिन परिवहन निगम के पेंशनर अभी तक वित्तीय समस्या से जूझ रहे हैं.

पेंशनर्स की मांग

अध्यक्ष सुरेंद्र सूद ने बताया कि अब एक बार फिर से सरकार को मांग पत्र भेजा गया है और मांग रखी गई है कि नए वेतनमान का एरियर 5, 10, 15 प्रतिशत क्रमशः 65 वर्ष, 70 वर्ष, 75 वर्ष पूर्ण करने वाले पेंशनर्स को जल्द दिया जाए. पेंशनर को मेडिकल बिलों का भुगतान भी जल्द किया गया जाए और प्रत्येक पेंशनर को अब तक मिलने वाले एरियर की राशि की जानकारी दी जाए. सुरेंद्र सूद ने कहा कि इसके अलावा न्यायालय द्वारा लिए गए फैसलों को लागू करके पेंशनर्स की राशि का भुगतान किया जाए. अगर उसके बाद भी सरकार कोई निर्णय नहीं लेती है तो पेंशनर 25 जुलाई के बाद आगामी रणनीति के तहत कार्य करेंगे.

ये भी पढे़ं:HRTC को सिर्फ 231 रूटों पर मुनाफा, महिलाओं को किराए में मिलने वाली छूट पर हुआ ये फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details