मंडी:धर्मपुर एचआरटीसी डिपो में कार्यरत एक ड्राइवर के आत्महत्या का मामला सामने आया है. मृतक ड्राइवर का नाम संजय कुमार बताया जा रहा है जो बिलासपुर जिले का रहने वाला है. ड्राइवर का सोशल मीडिया पर अस्पताल से एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
आरएम पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप
वायरल वीडियो में ड्राइवर संजय कुमार आरएम धर्मपुर विनोद कुमार का नाम ले रहा है. ड्राइवर ने कहा "आरएम मुझे प्रताड़ित कर रहा था और सस्पेंड करने की धमकी देकर घर भेजने की बात कह रहा था."वहीं, ड्राइवर संजय कुमार की मौत के बाद परिजनों ने एचआरटीसी के उच्च अधिकारियों को मामले की शिकायत दे दी है. इस पर संज्ञान लेते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम के एमडी रोहन चंद ठाकुर ने एचआरटीसी के डिविजनल मैनेजर विनोद ठाकुर को जांच के आदेश दिए हैं.
छुट्टी पर गया था ड्राइवर
मंडी एचआरटीसी के डिविजनल मैनेजर विनोद ठाकुर का भी इस मामले को लेकर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा"ड्राइवर संजय कुमार पारिवारिक परेशानी का कारण बताकर छुट्टी लेकर अपने घर गया था. ड्राइवर की मौत के बाद अब उच्च अधिकारियों द्वारा मामला उनके ध्यान में लाया गया है, जिस पर विभागीय जांच जारी है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी."