हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HRTC के ड्राइवर ने किया सुसाइड, आरएम पर लगा प्रताड़ित करने का आरोप, जांच शुरू - HRTC DRIVER KILLED HIMSELF

हिमाचल में एचआरटीसी के एक ड्राइवर का आत्महत्या का मामला सामने आया है. मौत से पहले ड्राइवर का वीडियो वायरल हो रहा है.

HRTC के ड्राइवर ने किया आत्महत्या
HRTC के ड्राइवर ने किया आत्महत्या (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 14, 2025, 12:19 PM IST

मंडी:धर्मपुर एचआरटीसी डिपो में कार्यरत एक ड्राइवर के आत्महत्या का मामला सामने आया है. मृतक ड्राइवर का नाम संजय कुमार बताया जा रहा है जो बिलासपुर जिले का रहने वाला है. ड्राइवर का सोशल मीडिया पर अस्पताल से एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

आरएम पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप

वायरल वीडियो में ड्राइवर संजय कुमार आरएम धर्मपुर विनोद कुमार का नाम ले रहा है. ड्राइवर ने कहा "आरएम मुझे प्रताड़ित कर रहा था और सस्पेंड करने की धमकी देकर घर भेजने की बात कह रहा था."वहीं, ड्राइवर संजय कुमार की मौत के बाद परिजनों ने एचआरटीसी के उच्च अधिकारियों को मामले की शिकायत दे दी है. इस पर संज्ञान लेते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम के एमडी रोहन चंद ठाकुर ने एचआरटीसी के डिविजनल मैनेजर विनोद ठाकुर को जांच के आदेश दिए हैं.

छुट्टी पर गया था ड्राइवर

मंडी एचआरटीसी के डिविजनल मैनेजर विनोद ठाकुर का भी इस मामले को लेकर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा"ड्राइवर संजय कुमार पारिवारिक परेशानी का कारण बताकर छुट्टी लेकर अपने घर गया था. ड्राइवर की मौत के बाद अब उच्च अधिकारियों द्वारा मामला उनके ध्यान में लाया गया है, जिस पर विभागीय जांच जारी है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी."

आरएम ने खारिज किए आरोप

वहीं, धर्मपुर डिपो के आरएम विनोद कुमार ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा"ड्राइवर संजय कुमार को किसी भी तरह से प्रताड़ित नहीं किया गया. मुझ पर लगाए जा रहे आरोप झूठे हैं."

12 जनवरी को हुई थी ड्राइवर की मौत

ड्राइवर संजय कुमार के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 12 जनवरी को अस्पताल में इलाज के दौरान संजय कुमार की मौत हो गई थी और 13 जनवरी को एचआरटीसी के उच्च अधिकारियों को मामले की शिकायत दी गई थी. पीड़ित परिजनों ने प्रशासन से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें:कसोल के एक होटल में युवती की संदेहास्पद मौत, लड़की के साथ मौजूद दो युवक हुए फरार, हत्या का मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details