शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम की लग्जरी बसों का किराया अभी नहीं बढ़ा है. हिमाचल से बाहरी राज्यों के लिए जानी वाली लग्जरी बसों का किराया अभी भी पहले जितना है. एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि इस तरह की अफवाह चल रही है कि निगम ने लग्जरी बसों का किराया बढ़ा दिया है.
एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि ''मैं हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक होने के नाते यह बताना चाहता हूं कि यह यह भ्रामक एवं निराधार है. यह बिल्कुल ही असत्य एवं गलत है कि लग्जरी बसों में यात्रा करना 10 प्रतिशत महंगा हो जाएगा. परिवहन निगम द्वारा किसी भी तरह की बस का कोई भी किराया बढ़ाया नहीं है. वर्तमान में निर्धारित किराया ही यात्रियों से लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-शिमला में बनेगा HRTC बस संग्रहालय, रखे जाएंगे 1974 से 2024 तक के मॉडल - Shimla HRTC MUSEUM
एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि परिवहन निगम द्वारा केवल 10 प्रतिशत छूट स्मार्ट कार्ड धारकों को 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक लग्जरी बसों में हर साल दी जाती है. यह लग्जरी बसों के किराए में छूट 1 अप्रैल से 31 सितंबर तक नहीं दी जाती है. यह छूट पिछले कई सालों से दी जा रही है. परिवहन निगम द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड के पृष्ठ भाग में भी इस बारे लिखा गया है. यह कोई नई बात नहीं है. परिवहन निगम द्वारा लग्जरी बसों का कोई भी किराया नहीं बढ़ाया गया है और यह किराया पूर्व की भांति लिया जा रहा है.