हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू का गृह विधानसभा क्षेत्र की जनता को तोहफा, नादौन में बनेगा HRTC का नया बस डिपो - HRTC Bus Depot

HRTC Bus Depot in Nadaun: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन में अब एचआरटीसी का बस डिपो बनाया जाएगा. जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. नादौन के लोगों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.

HRTC Bus Depot will built in Nadaun
नादौन में बनेगा नया बस डिपो (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 12:36 PM IST

शिमला: हिमाचल में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने निर्वाचन क्षेत्र को सरकार बनने के 18 महीने बाद तोहफा दिया है. अब सीएम के विधानसभा गृह क्षेत्र नादौन में एचआरटीसी का बस डिपो खुलेगा. जिसकी अधिसूचना जारी हो गई है. अब डिपो के लिए जमीन तलाशने और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जानी है. जिसके बाद नादौन में बस डिपो नियमित तौर पर कार्य करना शुरू कर देगा. सरकार के इस फैसला का नादौन विधानसभा क्षेत्र की जनता ने स्वागत किया है. वर्तमान में हमीरपुर डिपो से ही हमीरपुर जिले या बाहर के लिए बसें चलती हैं, लेकिन अब जल्द नादौन डिपो से भी विभिन्न क्षेत्रों के लिए बस सेवा मिलनी शुरू हो जाएगी.

नादौन मे बस डिपो बनने की नोटिफिकेशन जारी (ETV Bharat)

प्रदेश में अब 30 हो जाएगी बस डिपो की संख्या

हिमाचल में परिवहन के लिए एचआरटीसी की बस सेवा सबसे बड़ी सुविधा है. वर्तमान में एचआरटीसी लोगों को अति दुर्गम क्षेत्रों में भी बस सुविधा उपलब्ध करा रही है. प्रदेश भर में एचआरटीसी की 3 हजार के करीब बसें लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रही हैं. जिसमें रोजाना करीब 5 लाख से अधिक लोग सफर करते हैं. वर्तमान में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में एचआरटीसी के कुल 29 बस डिपो हैं, लेकिन नादौन में नया डिपो खुलने से ये संख्या 30 हो जाएगी.

वहीं, नए डिपो की अधिसूचना जारी होते ही परिवहन निगम प्रबंधन आगामी प्रक्रिया में जुट गया है. जिसके लिए फील्ड अधिकारियों से बसों की सूची मांगी गई है. नए डिपो में लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके, इसको लेकर भी जानकारी मांगी जा रही है. डिपो के लिए जमीन चिन्हित करने के लिए भी प्रक्रिया जल्द शुरू करने को कहा गया है, ताकि जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जा सके. इससे लोगों को भी समय पर सुविधा उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें:HRTC को सिर्फ 231 रूटों पर मुनाफा, महिलाओं को किराए में मिलने वाली छूट पर हुआ ये फैसला

ये भी पढ़ें: नौ मील के पास चलती HRTC बस पर गिरी चट्टान, बाल-बाल बची सवारियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details