शिमला:हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी बस हादसे का पर्याय बन चुकी है. आये दिन कही न कही से एचआरटीसी बस हादसे की खबर सामने आती रहती है. आज भी राजधानी शिमला में एचआरटीसी और निजी बस के बीच भिड़ंत हुई है. इसकी वजह सड़क पर लंबा जाम लग गया. इस कारण यात्रियों को मिनटों का सफर तय करने में घंटों लग गए.
जानकारी के अनुसार शिमला में खलीनी चौक पर सुबह-सुबह एक HRTC और निजी बस में जोरदार टक्कर हो गई. गनीमत रही कि दोनों बसों के भिड़ंत में किसी तरह की कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है खलीनी चौक पर बस को घुमाते वक्त बसों का पिछला हिस्सा आपस में टकरा गया. जिसके बाद मौके पर खूब बवाल हुआ और सड़क पर लंबा जाम लग लगाय. वहीं, जाम लगने से यात्रियों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में देरी हुई और जाम की वजह से भारी परेशानियां उठानी पड़ी.