अजमेर: राजस्थान की सबसे सुरक्षित हाई सिक्योरिटी जेल में मोबाइल फोन मिलने के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ऋतिक बॉक्सर को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. मामले की जांच में पता चला कि जेल में बरामद मोबाइल की सिम ऋतिक बॉक्सर की मां की नौकरानी के नाम पर रजिस्टर्ड थी. इसी सिम का इस्तेमाल कर वह बाहरी लोगों से संपर्क में था.
सीओ नॉर्थ रूद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस हाई सिक्योरिटी जेल में एनडीपीएस एक्ट के तहत सजा काट रहे हार्डकोर अपराधी जगतपाल को एक माह पहले गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि यह मोबाइल ऋतिक बॉक्सर ने जेल में उपलब्ध कराया था.
इसे भी पढ़ें-लॉरेंस गैंग का सदस्य ऋतिक बॉक्सर प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार, अजमेर जेल से व्यापारी को दी थी धमकी - Threat from jail
मोबाइल और सिम की बरामदगी :8 जून को जेल प्रशासन ने सघन तलाशी अभियान के दौरान हनुमानगढ़ निवासी जगतपाल के पास से एक कीपैड मोबाइल फोन बरामद किया था, जिसमें सिम लगी हुई थी. इस पर सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज किया गया था. 23 अक्टूबर को जगतपाल को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया और अब इसी मामले में ऋतिक बॉक्सर की गिरफ्तारी हुई है.
मां की नौकरानी के नाम की थी सिम :सीओ नॉर्थ ने बताया कि जेल में बंद हार्डकोर अपराधी ऋतिक बॉक्सर के खिलाफ हत्या, मारपीट और चौथ वसूली जैसे कई संगीन अपराध दर्ज हैं. जांच में सामने आया कि ऋतिक बॉक्सर की मां रेणु जेल में उससे मिलने गई थी. उसी दौरान उसने सिम जेल के अंदर पहुंचाई. यह सिम रेणु की नौकरानी रिया के नाम पर थी, जिसे ऋतिक ने अपने साथी जगतपाल को दे दिया था. पुलिस अब इस बात की पड़ताल कर रही है कि सिम और मोबाइल के जरिए ऋतिक बॉक्सर ने किन-किन लोगों से संपर्क किया.