धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने ऐलान किया है कि इस साल बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द घोषित किया जाएगा. इसके लिए बोर्ड ने पूरी तैयारी भी कर रखी है. इसके अलावा बोर्ड ने इस बार परीक्षाओं में नकल पर नकेल कसने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए हैं. गौरतलब है कि हिमाचल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होने जा रही हैं. जिसके लिए प्रदेशभर में 2258 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 2018 सरकारी और 240 प्राइवेट स्कूलों में होंगे.
जल्दी रिजल्ट निकालने की तैयारी
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि इस साल लोकसभा चुनाव को देखते हुए नतीजे जल्द जारी किए जाएंगे और इसलिये बोर्ड ने इसके लिए तैयारी कर ली है. हिमाचल बोर्ड ने इस बार मूल्यांकन केंद्रों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. गौरतलब है कि पहले जहां 42 स्थानों पर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होती थी, इस बार 50 स्थानों पर पेपर चेकिंग होगी. इन 50 मूल्यांकन केंद्रों में से 3 सावित्री बाई फुले मूल्यांकन केंद्र बनाए जाएंगे जिनमें सिर्फ महिला स्टाफ की तैनाती की जाएगी. पेपर चेकिंग ज्यादा स्थानों पर होने से रिजल्ट भी जल्दी आएगा.
नकलचियों पर HPBOSE की पैनी नजर
बोर्ड सचिव ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी बोर्ड परीक्षाओं के दौरान नकलचियों पर पैनी नजर रहेगी. नकल रोकने के लिए जिला स्तर पर फ्लाइंग स्क्वायड तैनात रहेंगी. इसके अलावा एसडीएम से भी कहा गया है कि अपने स्तर पर नकल पर नकेल कसने में सहयोग करें. इसके साथ ही बोर्ड की ओर जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, उन स्कूलों से सीसीटीवी कैमरों की डिटेल मांगी गई है. परीक्षाएं शुरू होने से पहले सीसीटीवी की कनेक्टिविटी से लेकर उपलब्ध कराए जा रहे डेटा को कंफर्म किया जा रहा है. परीक्षा के दौरान कनेक्टिविटी में दिक्कत ना रहे और नकलचियों पर पैनी नजर बनी रहे. इसके लिए अभी से तैयारियां की जा रही हैं.