शिमला: हिमाचल कांग्रेस में आने वाले समय में पड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. प्रदेश सहित जिला और ब्लॉक स्तर पर ही जल्द ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. जिसमें अब केवल पार्टी के लिए दिन रात पसीना बहाने वालों को ही मौका दिया जाएगा. प्रदेश में साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल में कांग्रेस के संगठन को मजबूत किया जाएगा. जिसमें पार्टी के प्रति पिछले कई सालों से फील्ड में काम करने और लोगों के बीच में प्रभाव रखने वाले नेताओं को मौका दिया जाएगा. इसके लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हिमाचल में कांग्रेस कार्यकारिणी के पुनर्गठन से पहले पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने चारों संसदीय क्षेत्रों और सभी जिलों के लिए ऑब्जर्वर लगाए हैं. जिनकी फीडबैक के आधार पर नई कार्यकारिणी का गठन होगा.
ये हैं पर्यवेक्षक
सभी जिलों में तैनात किए गए ऑब्जर्वर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के अधीन कार्य करेंगे. इसमें गुरप्रीत को मुख्यमंत्री के गृह लोक सभा क्षेत्र हमीरपुर का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. इसी तरह से प्रदेश के सबसे बड़े कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र में शांतनु चौहान को पर्यवेक्षक को बनाया गया है. कभी कांग्रेस का गढ़ रहे शिमला संसदीय क्षेत्र का जिम्मा ओमवीर यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह लोकसभा क्षेत्र से मंडी से गौरव भाटिया को पर्यवेक्षक लगाया है.
इनको मिली जिलों की जिम्मेदारी