हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HP Budget Session: राज्यपाल के अभिभाषण में व्यवस्था परिवर्तन के 1 साल का ब्यौरा, OPS, ग्रीन एनर्जी स्टेट का जिक्र - budget session himachal

HP Budget Session, budget session himachal, himachal budget 2024: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज सुबह राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अभिभाषण से शुरू हुआ. राज्यपाल के अभिभाषण में राज्य सरकार के एक साल के कार्यों का ब्यौरा शामिल था. पढ़ें पूरी खबर...

HP Budget Session
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 14, 2024, 9:46 PM IST

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल

शिमला: हिमाचल विधानसभा के बजट सेशन की शुरुआत राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अभिभाषण से हुई. राज्यपाल के अभिभाषण में राज्य सरकार के एक साल के कार्यों का ब्यौरा शामिल था. बुधवार को विधानसभा के बजट सेशन के पहले दिन राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने व्यवस्था परिवर्तन के एक साल का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पहली ही कैबिनेट मीटिंग में ओपीएस लागू करने का अपना वादा पूरा किया. हिमाचल सरकार ने 1.15 लाख सरकारी कर्मियों के पक्ष में जीपीएफ नंबर जारी कर दिए हैं.

इन कर्मियों ने ओपीएस का विकल्प चुना था. कुल मिलाकर एक घंटे से अधिक के अभिभाषण में राज्यपाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, कृषि-बागवानी व अन्य विभागों में हुए कार्यों का जिक्र किया. राज्यपाल ने कहा कि सरकार नशे के खिलाफ प्रभावी अभियान चला रही है. सरकार ने वर्ष 2023 में नशे के तस्करों से 1400 किलोग्राम से अधिक के नशीले पर्दाथ पकड़े हैं. चिंता की बात है कि नशे के काले कारोबार में महिलाएं भी सक्रिय हैं. राज्य में एक साल में 103 महिला तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा छह विदेशी तस्कर भी पकड़े गए. सरकार ने क्रिप्टो के काले धंधे का भी पर्दाफाश किया है.

राज्यपाल के अभिभाषण में प्रदेश में पिछले मानसून सीजन में भारी बारिश के कारण आई आपदा से निपटने का जिक्र भी आया. सरकार ने भयावह बारिश के कारण हुए भूस्खलन और नुकसान में प्रभावितों को राहत पहुंचाई. राज्य सरकार के प्रयासों से आपदा में प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर फंसे 75 हजार से अधिक सैलानियों को निकालने में कामयाबी की बात कही गई. विशेष राहत पैकेज के जरिए बाढ़ व आपदा प्रभावितों को राहत दी गई. मकान नष्ट होने पर प्रभावितों को अब सात लाख रुपए की राशि दी जा रही है.

शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार का ब्यौरा भी अभिभाषण में दर्ज था. साथ ही निराश्रित बच्चों के लिए शुरु की गई सुखाश्रय योजना का विस्तार से जिक्र किया गया. इसके अलावा धार्मिक स्थलों के लिए प्रथम दर्शन बस सेवा शुरू करने का जिक्र अभिभाषण में आया. युवाओं को स्वरोजगार के लिए राजीव गांधी स्टार्ट अप योजना लाई गई है. अब तक इस योजना के तहत ई-टैक्सी खरीदने के लिए 1222 युवाओं ने आवेदन किया है. उन्हें टैक्सी खरीद पर पचास फीसदी अनुदान मिलेगा.

भर्ती परीक्षाओं में धांधली सामने आने के कारण हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को भंग किया गया है. राज्य सरकार नए चयन आयोग की स्थापना कर रही है. प्रक्रिया पूरी होने वाली है. राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि प्रदेश सरकार ने विपरीत परिस्थितियों में चुनौतियों का सामना करते हुए बेहतर कार्य किया है. राज्य सरकार ने आने वाले एक दशक में हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास शुरू किए हैं. सरकार सभी क्षेत्रों का समान विकास करेगी.

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया जाता है. राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हुई है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 फरवरी को बजट पेश करेंगे. विधानसभा में गुरुवार को दूसरे दिन सामान्य कार्यवाही के बाद एक बजे अभिषेक मनु सिंघवी राज्यसभा के लिए नामांकन भरेंगे.

ये भी पढ़ें-Himachal Budget 2024: भाजपा विधायक दल की हुई बैठक, सरकार को घेरने की बनाई रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details