छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

संस्कारधानी राजनांदगांव के लिए कैसा रहा 2024, राजनीति, अपराध और धर्म से जुड़ी दस बड़ी खबरें - HOW WAS 2024 FOR SANSKARDHANI

साल 2024 सियासी उलटफेर के लिए भी जाना जाएगा. लोकसभा चुनाव में भूपेश बघेल को करारी हार मिली.

TEN BIG NEWS FOR RAJNANDGAON
राजनांदगांव के लिए कैसा रहा 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 29, 2024, 5:07 PM IST

राजनांदगांव:संस्कारधानी के नाम से मशहूर राजनांदगांव के लिए साल 2024 कई मायनों में अहम रहा. विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को यहां से करारी हार मिली. सिटिंग विधायक रहते हुए सांसद का चुनाव लड़ रहे भूपेश बघेल को संतोष पांडेय ने करारी शिकस्त दी. कांग्रेस के दिग्गज नेता ने भरे मंच से कांग्रेस के भीतर पल रही गुटबाजी को बघेल के सामने उजागर कर दिया. राम मंदिर निर्माण से पहले भगवान राम की चरण पादुका श्रीलंका से होते हुए राजनांदगांव पहुंची, पूरा माहौल राममय हो गया.

रामजी की चरण पादुका पहुंची राजनांदगांव:श्रीलंका से लाई गई भगवान राम की चरण पादुका कई राज्यों से होते हुए संस्कारधानी राजनांदगांव पहुंची. चरण पादुका का भव्य स्वागत लोगों ने किया. जहां से भी चरण पादुका की शोभा यात्रा गुजरी वहां वहां का माहौल राममय हो गया. शोभायात्रा का समापन शहर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में जाकर हुआ. शोभायात्रा के दौरान लोगों को अयोध्या के राम मंदिर आने का भी निमंत्रण दिया गया.

अघोरियों की टोली ने जीता दिल: महाशिवरात्रि के मौके पर हरियाणा से आए अघोरियों की टोली ने सबका दिल जीत लिया. महाकाल की शोभा यात्रा के दौरान टोली में शामिल कलाकारों ने जमकर समां बांधा. पूरे कार्यक्रम का आयोजन संस्कारधानी महाकाल मित्र मंडल ने किया. भूत पिशाच बनकर जब अघोरियों की टोली सड़कों पर निकली तो लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया. शिवरात्रि के मौके पर हर साल कलाकारों को आयोजन में शामिल होने के लिए बुलाया जाता है.

सियासत में छलका नेताजी का दर्द: लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस की गुटबाजी फिर उजागर हुई. खुटेरी में प्रचार के लिए भूपेश बघेल पहुंचे थे. मंच पर भूपेश बघेल बैठे थे तभी जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र दाऊ ने माइक से कांग्रेस की गुटबाजी और पार्टी आलाकमान के फैसले पर सवाल खड़ा कर दिया. कांग्रेस के नेताओं के रोकने के बावजूद वो मंच से कांग्रेस की बखिया उधेड़ते रहे. भूपेश बघेल तक को सुरेंद्र दाऊ ने खरी खरी सुनाई. बाद में बघेल ने कहा कि बीजेपी के कुछ लोग स्लीपर सेल बनकर हमारी पार्टी में आ गए हैं.

मौत बनकर बच्चों पर गिरी बिजली: बारिश से बचने के लिए स्कूली बच्चों का झुंड जोरातराई इलाके में एक खंडहरनुमा मकान में जा छुपा. बच्चे सोच रहे थे कि जैसे ही बारिश कम होगी वो अपने अपने घर के लिए निकल जाएंगे. तभी तेज आवाज के साथ मकान पर बिजली गिरी और उसकी चपेट में आने से 8 बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद से पूरा इलाका गम में डूब गया.

आरक्षक भर्ती रद्द:राजनांदगांव में चल रही आरक्षक भर्ती प्रक्रिया को सरकार ने रद्द कर दिया. भर्ती प्रक्रिया को लेकर ये आरोप लग रहा था कि उसमें भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है. भर्ती प्रक्रिया पेंड्री के आठवीं बटालियान मैदान में चल रही थी. भर्ती के दौरान ही एक आरक्षक ने खुदकुशी भी कर ली जिसको लेकर भूपेश बघेल ने सरकार पर सवाल खड़े किए थे.

तीन लोगों की संदिग्ध मौत: बसंतपुर थाना इलाके के भवरमरा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दंपत्ति और उनका मासूम बच्चा शामिल है. शुरुआती जांच में गैस लीक होने की वजह से मौत की बात सामने आई है. एफएसल और फॉरेंसिक की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. जांच के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी.

आरक्षक का मर्डर: 9 फरवरी 2024 को राजनांदगांव पुलिस ने पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार किया. तस्करों पर आरोप था कि उन लोगों ने आरक्षक को अपनी गाड़ी से कुचल दिया है. पुलिस की शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा था जैसे आरक्षक हादसे का शिकार हुआ हो. जांच जब आगे बढ़ी तो खुलासा हुआ कि 9 फरवरी की रात को तस्करों ने नेशनल हाईवे नंबर 53 पर आरक्षक को गाड़ी से कुचला था. घायल हालत में आरक्षक शिव शंकर मंडावी को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

जब मातम में बदला शादी समारोह: शहर के लालबाग थाना इलाके में शादी समारोह के दौरान तीन साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चे ने ड्राई आईस खाया था. परिजनों ने बच्ची की मौत पर जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. मृतक बच्चा अपनी मां के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचा था.

ट्रैक्टर चलवा रहे नक्सली: मोहला मानपुर अंबागढ़ पुलिस चौकी ने चार नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए लोगों से पूछताछ में पता चला कि नक्सली टैक्टर खरीदकर लोगों को चलाने के लिए दे रहे हैं. ट्रैक्टर से होने वाली आय का पैसा नक्सलियों तक पहुंचाया जा रहा है. शुरुआती जांच में पकड़े गए नक्सल सहयोगी पुलिस को सच बताने से कतराते रहे. पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तब पकड़े गए लोगों ने सच उगला.

अजब गजब क्रिकेट का आयोजन: साल 2024 में राजनांदगांव में अजब गजब क्रिकेट का आयोजन किया गया. आयोजन में सिक्स लगाने वाले को एक रन देने का नियम बनाया गया. एक बल्लेबाज को सिर्फ दस गेंद खेलने की इजाजत इस खास टूर्नामेंट में थी. टूर्नामेंट में प्रेस, पुलिस और पब्लिक की टीम शामिल हुई. टूर्नामेंट का नाम सदभावना नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता रखा गया.

नॉर्मल डिलीवरी से 3 बच्चों का जन्म: बरगांव की रहने वाली द्रौपदी साहू ने जिला अस्पताल में एक साथ तीन बच्चों जन्म दिया. तीनों बच्चों का जन्म सामान्य डिलीवरी के जरिए हुआ. परिवार वालों ने बच्चों के जन्म के बाद डॉक्टरों और नर्सों को बधाई दी. नॉर्मल डिलीवरी से सरकार अस्पताल में तीन बच्चों के जन्म होने के बाद लोगों के मन में जो सरकारी अस्पताल को लेकर डर था वो खत्म हुआ.

बच्चों ने बनाया लड़ाकू विमान: वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्रों ने कबाड़ से जुगाड़ बनाने का काम किया. वेस्ट मटेरियल से बच्चों ने राफेल लड़ाकू विमान का मॉडल तैयार कर दिया. बच्चों की हौसला अफजाई के लिए मॉडल को स्कूल के परिसर में लगाया गया.

जेसीबी दीदी दमयंती की तारीफ: पति की मौत के बाद खैरझिटी गांव की रहने वाली दमयंती ने जेसीबी चलाने का फैसला लिया. परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी आने के बाद उसने इस चुनौती भरे काम को करने का बीड़ा उठाया. 61 साल की दमयंती आज भी जेसीबी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करती है. दमयंती के हौसलों को परवाज देने के लिए जापान से भी उनको बुलावा आया.

जब गायब हुआ किसान का खेत: तुमड़ीबोड़ चौकी क्षेत्र के पेंडरवानी गांव में किसान का खेत अचानक से गड्ढे में समा गया. बारिश के पानी के साथ जमीन में पूरा का पूरा खेत धंस गया. जमीन में गड्ढा होने और खेत के धंसने से गांव के लोगों और किसानों के बीच दहशत का मौहाल बन गया.

YEAR ENDER 2024 : बस्तर ओलंपिक की शुरुआत, नक्सल पीड़ित व सरेंडर माओवादी बने हिस्सा
ईयर एंडर 2024, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के लिए कैसा रहा यह साल, जानिए
ईयर एंडर 2024, बेमेतरा जिले के लिए कैसा रहा यह साल, जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details