राजनांदगांव:संस्कारधानी के नाम से मशहूर राजनांदगांव के लिए साल 2024 कई मायनों में अहम रहा. विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को यहां से करारी हार मिली. सिटिंग विधायक रहते हुए सांसद का चुनाव लड़ रहे भूपेश बघेल को संतोष पांडेय ने करारी शिकस्त दी. कांग्रेस के दिग्गज नेता ने भरे मंच से कांग्रेस के भीतर पल रही गुटबाजी को बघेल के सामने उजागर कर दिया. राम मंदिर निर्माण से पहले भगवान राम की चरण पादुका श्रीलंका से होते हुए राजनांदगांव पहुंची, पूरा माहौल राममय हो गया.
रामजी की चरण पादुका पहुंची राजनांदगांव:श्रीलंका से लाई गई भगवान राम की चरण पादुका कई राज्यों से होते हुए संस्कारधानी राजनांदगांव पहुंची. चरण पादुका का भव्य स्वागत लोगों ने किया. जहां से भी चरण पादुका की शोभा यात्रा गुजरी वहां वहां का माहौल राममय हो गया. शोभायात्रा का समापन शहर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में जाकर हुआ. शोभायात्रा के दौरान लोगों को अयोध्या के राम मंदिर आने का भी निमंत्रण दिया गया.
अघोरियों की टोली ने जीता दिल: महाशिवरात्रि के मौके पर हरियाणा से आए अघोरियों की टोली ने सबका दिल जीत लिया. महाकाल की शोभा यात्रा के दौरान टोली में शामिल कलाकारों ने जमकर समां बांधा. पूरे कार्यक्रम का आयोजन संस्कारधानी महाकाल मित्र मंडल ने किया. भूत पिशाच बनकर जब अघोरियों की टोली सड़कों पर निकली तो लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया. शिवरात्रि के मौके पर हर साल कलाकारों को आयोजन में शामिल होने के लिए बुलाया जाता है.
सियासत में छलका नेताजी का दर्द: लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस की गुटबाजी फिर उजागर हुई. खुटेरी में प्रचार के लिए भूपेश बघेल पहुंचे थे. मंच पर भूपेश बघेल बैठे थे तभी जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र दाऊ ने माइक से कांग्रेस की गुटबाजी और पार्टी आलाकमान के फैसले पर सवाल खड़ा कर दिया. कांग्रेस के नेताओं के रोकने के बावजूद वो मंच से कांग्रेस की बखिया उधेड़ते रहे. भूपेश बघेल तक को सुरेंद्र दाऊ ने खरी खरी सुनाई. बाद में बघेल ने कहा कि बीजेपी के कुछ लोग स्लीपर सेल बनकर हमारी पार्टी में आ गए हैं.
मौत बनकर बच्चों पर गिरी बिजली: बारिश से बचने के लिए स्कूली बच्चों का झुंड जोरातराई इलाके में एक खंडहरनुमा मकान में जा छुपा. बच्चे सोच रहे थे कि जैसे ही बारिश कम होगी वो अपने अपने घर के लिए निकल जाएंगे. तभी तेज आवाज के साथ मकान पर बिजली गिरी और उसकी चपेट में आने से 8 बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद से पूरा इलाका गम में डूब गया.
आरक्षक भर्ती रद्द:राजनांदगांव में चल रही आरक्षक भर्ती प्रक्रिया को सरकार ने रद्द कर दिया. भर्ती प्रक्रिया को लेकर ये आरोप लग रहा था कि उसमें भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है. भर्ती प्रक्रिया पेंड्री के आठवीं बटालियान मैदान में चल रही थी. भर्ती के दौरान ही एक आरक्षक ने खुदकुशी भी कर ली जिसको लेकर भूपेश बघेल ने सरकार पर सवाल खड़े किए थे.
तीन लोगों की संदिग्ध मौत: बसंतपुर थाना इलाके के भवरमरा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दंपत्ति और उनका मासूम बच्चा शामिल है. शुरुआती जांच में गैस लीक होने की वजह से मौत की बात सामने आई है. एफएसल और फॉरेंसिक की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. जांच के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी.