रायपुर :छत्तीसगढ़ सरकार ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्च की है.जिसकी मदद से कोई भी नागरिक अपना जाति प्रमाण पत्र आसानी से बनवा सकता है. छत्तीसगढ़ राज्य के सभी नागरिक घर बैठे ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं.यही नहीं वेबसाइट की मदद से जाति प्रमाण पत्र को डाउनलोड भी किया जा सकता है.
कैसे बनाएं जाति प्रमाण पत्र ?:इसलिए यदि आप छत्तीसगढ़ के निवासी है,लेकिन जाति प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है,तो ये खबर आपके लिए जरुरी है.इस संबंध में सरगुजा के ई जिला प्रबन्धक लोक सेवा केंद्र वैभव सिंह ने जानकारी दी है. जाति प्रमाण पत्र दो प्रकार के बनते हैं. एक ओबीसी और दूसरा एसटी और एससी का जाति प्रमाण पत्र. छतीसगढ़ में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकार ने कुछ मापदंड बनाए हैं.जिन्हें पूरा करना जरुरी है.
- आवेदनकर्ता को छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- छतीसगढ़ के कोई भी नागरिक जाति प्रमाण पत्र बनवा सकता है.
- छतीसगढ़ के जाति श्रेणी अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) होनी चाहिए.
ओबीसी और एससीएसटी के लिए दस्तावेज :ओबीसी के लिये 1984 से पहले के दस्तावेज जैसे दाखिल खारिज, सेटलमेंट, भू अधिकार अभिलेख, तब की रजिस्ट्री में अगर जाति अंकित है तो उसके प्रमाण की जरूरत होती है. इनमें से कोई एक दस्तावेज अनिवार्य है. इतनी ही कैटेगरी में दस्तावेज आपको एससीएसटी जाति प्रमाण पत्र के लिये भी लगेंगे.इसमें भी 1950 के पहले का प्रमाण पत्र देना होगा. इसके अतिरिक्त शपथ पत्र, पटवारी प्रतिवेदन, वंश वृक्ष, शिक्षा के दस्तावेज, वोटर आईडी कार्ड जो वंश वृक्ष से मैच करे. ये सभी चीजें अनिवार्य रूप से जाति प्रमाण पत्र के लिए लगती है.