छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आप भी महतारी वंदन योजना का लेना चाहते हैं लाभ तो ऐसे भरें फॉर्म - महतारी वंदन योजना का भरें फॉर्म

How to fill Mahtari Vandan Yojana form छत्तीसगढ़ में 1 मार्च से बीजेपी की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना शुरु हो जाएगी. योजना के तहत 21 साल से ऊपर की आयु की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए सरकार देगी.

How to fill Mahtari Vandan Yojana form
महतारी वंदन योजना का लेना चाहते हैं लाभ

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 3, 2024, 7:10 PM IST

Updated : Feb 3, 2024, 10:07 PM IST

रायपुर: पूरे प्रदेश में 1 मार्च 2024 से महतारी वंदन योजना लागू हो जाएगी. योजना के तहत जो पात्र लोग होंगे उनको हर महीने एक हजार रुपए मिलेंगे. सरकार पैसे का भुगतान पात्र महिलाओं के सीधे खाते में करेगा. महतारी वंदन योजना के पीछे सरकार का मकसद है महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना. लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जिनकी उम्र सीमा 21 साल से ऊपर की होगी. महतारी वंदन योजना का लाभ विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को भी मिलेगा. महतारी वंदन योजना के तहत जिन महिलाओं को लाभ लेना है वो 5 फरवरी तक अपना फार्म भरकर जमा कर दें.

मोदी ने दी थी गारंटी:विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मोदी गारंटी दी थी. विधानसभा चुनाव के दौरान भी बीजेपी ने जोर शोर से महतारी वंदन योजना का प्रचार किया था. विधानसभा चुनाव के दौरान योजना का फार्म भरवाने को लेकर सियासी विवाद भी खड़ा हुआ था. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जो बड़ी जीत मिली उसमें महतारी वंदन योजना का बड़ा हाथ रहा. प्रदेश की महिलाओं ने योजना को ध्यान में रखकर वोट किया जिसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिला. बीजेपी आलाकमान चाहती है कि लोकसभा चुनाव से पहले महतारी वंदन योजना का फायदा मिलने लगे जिससे कि उसकी जीत सुनिश्चित हो.

केसे भरें महतारी वंदन योजना का फॉर्म: महतारी वंदन योजना का फॉर्म करने के लिए किसी भी महिला की उम्र सीमा 21 साल से ऊपर की होनी चाहिए. योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधा सरकार ने मुहैया कराई है. सरकार की ओर से कहा गया है कि आवेदन 5 फरवरी 2024 तक किसी भी हालत में कर दें. 20 फरवरी 2024 को आवेदन करने वालों के नाम की अंतिम सूची जारी की जाएगी. सूची पर अगर किसी को भी आपत्ति है तो वो 21 से लेकर 25 फरवरी तक आवेदन कर सकता है. योजना की शुरुआत 1 मार्च 2024 से शुरु हो जाएगी.

मुख्य सचिव ने दिए निर्देश: मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने रायपुर में नारी वंदन योजना को लेकर बैठक ली. बैठक में सभी जिलों के अफसरों से मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत भी की. मुख्य सचिव ने अफसरों को निर्देश दिए कि वो योजना के सही से क्रियान्वयन के लिए सभी जिलों में राज्य स्तर पर कंट्रोल रुम बनाएं. जो भी हितग्राही जानकारी लेने आ रहे हैं उनको पूरी जानकारी मुहैया कराएं. फॉर्म भरने में अगर किसी को दिक्कत आ रही है तो उसे दूर करें. जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक फॉर्म भरने में मदद और सहयोग दोनों किया जाए. बैठक में कलेक्टर और सभी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी मौजूद रहे.

Key Reasons for BJP Victory In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में बीजेपी वन्स अगेन , एग्जिट पोल की खुली पोल, जानिए जीत का फैक्टर ?
छत्तीसगढ़ में नारी शक्ति का कमाल, बीजेपी के कमबैक में महिलाओं का कितना योगदान ?
महतारी वंदन योजना का छत्तीसगढ़ चुनाव में प्रचार का मामला, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से बीजेपी पर की कार्रवाई की मांग
Last Updated : Feb 3, 2024, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details