दुर्ग: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नगपुरा पहुंचे. शिवराज सिंह चौहान ने पीएम आवास के लाभार्थियों को पक्के मकान की सौगात दी. केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी हर गरीब का सपना सच कर रहे हैं. जिन लोगों के पास पक्के मकान नहीं हैं उनको मकान दे रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले शिवराज सिंह चौहान जैन मंदिर भी पहुंचे और देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की. शिवराज सिंह चौहान ''मोर आवास मोर अधिकार'' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे.
''मामा मेहमान नहीं घर का सदस्य है'': केंद्रीय कृषि मंत्री ने छत्तीसगढ़ की तारीफ करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तो सहोदर भाई हैं. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं यहां अतिथि के रुप में नहीं आया हूं. मैं तो घर का सदस्य हूं और उसी हैसियत से आपके पास आया हूं. परिवार का सदस्य मेहमान थोड़े होता है. कार्यक्रम के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद थे.