छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में मामा मेहमान कैसे, मैं तो आपके घर का सदस्य हूं: शिवराज सिंह चौहान - SHIVRAJ SINGH CHOUHAN

पीएम आवास की सौगात देने आए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा मैं तो आपके घर का हूं.

Shivraj Singh Chouhan
मोर आवास मोर अधिकार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 10, 2025, 7:08 PM IST

Updated : Jan 10, 2025, 7:18 PM IST

दुर्ग: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नगपुरा पहुंचे. शिवराज सिंह चौहान ने पीएम आवास के लाभार्थियों को पक्के मकान की सौगात दी. केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी हर गरीब का सपना सच कर रहे हैं. जिन लोगों के पास पक्के मकान नहीं हैं उनको मकान दे रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले शिवराज सिंह चौहान जैन मंदिर भी पहुंचे और देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की. शिवराज सिंह चौहान ''मोर आवास मोर अधिकार'' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे.

''मामा मेहमान नहीं घर का सदस्य है'': केंद्रीय कृषि मंत्री ने छत्तीसगढ़ की तारीफ करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तो सहोदर भाई हैं. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं यहां अतिथि के रुप में नहीं आया हूं. मैं तो घर का सदस्य हूं और उसी हैसियत से आपके पास आया हूं. परिवार का सदस्य मेहमान थोड़े होता है. कार्यक्रम के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद थे.

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दो भाई हैं. मैं मुख्य अतिथि नहीं, छत्तीसगढ़ में मामा मेहमान कैसे हो सकता है ? मैं तो आपके परिवार का सदस्य हूं. शिवराज सिंह चौहान का वादा: केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने आपको वचन दिया था कि छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को आवास का अधिकार देंगे, मोदी जी की गारंटी, गारंटी पूरी होने की गारंटी है और मैं मोदी जी की गारंटी को पूरी करने आया हूं. - शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान का ऐलान: मामा के नाम से मशहूर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जल्द ही 3 लाख 30 हजार नए पीएम आवास बनाए जाएंगे. जिन लोगों के पास पक्के मकान नहीं हैं उनको मकान देने का काम ये सरकार करेगी.

मोर आवास मोर अधिकार योजना की शुरुआत, शिवराज सिंह ने वन नेशन वन इलेक्शन का दिलाया संकल्प
शिवराज सिंह चौहान आ रहे छत्तीसगढ़, किसान सम्मेलन में करेंगे शिरकत
प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई गड़बड़ी तो कलेक्टर पर होगी कार्रवाई: विष्णुदेव साय - Mor Awas Mor Adhikar
Last Updated : Jan 10, 2025, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details