हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा हाउसिंग बोर्ड इन शहरों में बेचेगा फ्लैट और प्लॉट, देखिए लिस्ट - HOUSING BOARD HARYANA

हाउसिंग बोर्ड हरियाणा की ओर से प्रदेश में आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों की ई-नीलामी की तिथियां घोषित कर दी गई हैं.

HOUSING BOARD HARYANA
ई-नीलामी की तिथियां घोषित (Housing Board Haryana)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 30, 2024, 4:33 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 10:19 AM IST

पंचकूला: हाउसिंग बोर्ड हरियाणा की ओर से प्रदेश में आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों की ई-नीलामी की तिथियां घोषित कर दी गई हैं. हाउसिंग बोर्ड हरियाणा द्वारा नए साल पर की जाने वाली यह ई-नीलामी नई संशोधित नीति के अनुसार की जाएगी. इसके लिए जनवरी 2025 में 9, 23 और 31 तारीख तय की गई है. जबकि दूसरी बार ई-नीलामी 10 फरवरी, 20 फरवरी और 28 फरवरी 2025 को होगी. विभिन्न जिलों में ई-नीलामी के लिए अलग-अलग तारीख तय हैं.

सुबह 10 बजे शुरू होगी ई-नीलामी:बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि सभी 6 दिन ई-नीलामी सुबह 10 बजे शुरू कर दी जाएगी. ई-नीलामी पोर्टल https://hbh.gov.in से की जाएगी. उन्होंने बताया कि बयाना राशि (ईएमडी) जमा करवाने की अंतिम तिथि भी तय की गई है. यह ई-नीलामी की तिथि से एक दिन पहले शाम 5 बजे तक होगी.

ऐसे होगा भुगतान:बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि संपत्ति की शेष 75% धनराशि का भुगतान आवंटन पत्र जारी होने की तिथि से 100 दिन के भीतर (ब्याज मुक्त) या 3 वर्ष की छमाही किस्तों द्वारा भुगतान (ब्याज सहित) करने का प्रावधान है. अतिरिक्त जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-3520001, 91061-96864, 63549-10157 पर संपर्क किया जा सकता है.

1. (A). आवासीय संपत्तियों की ई-नीलामी: 9 जनवरी और 10 फरवरी 2025

स्थान सेक्टर/अन्य जानकारी
फतेहाबाद
4, 7
रोहतक 37, 36-। व ।।, 35, 26, 28, 27, 34
रतिया 6 व 7
सिरसा 21
झज्जर 7
हिसार
24, सेक्टर-1 तलवंडी राणा
1 व 4 (EWS)
टोहाना 6 और 7

(B). जनरल आवासीय संपत्तियों की ई-निलामी: सिरसा के 19 Type B में.

(C). व्यवसायिक संपत्तियों की निलामी: सिरसा के सेक्टर 19 में बनी हुई दुकानें की और बहादुरगढ़ के सेक्टर 7 की स्कूल की साइटों की.

आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों की ई-नीलामी की तिथियां घोषित (हाउसिंग बोर्ड हरियाणा)

2. (A). आवासीय संपत्तियां: 23 जनवरी और 20 फरवरी 2025

स्थान सेक्टर/अन्य जानकारी
पलवल 6,11,14
सोनीपत 18, 35, 17, 8,19, 60, 10, 63
रेवाड़ी 19, 6, 7
गुरुग्राम सोहना
फरीदाबाद 70

(B). जनरल आवासीय संपत्तियां:
फरीदाबाद के सेक्टर 3 में.
सोनीपत के बरही में.

3. (A). आवासीय संपत्तियां: 31 जनवरी और 28 फरवरी 2025

स्थान सेक्टर/अन्य जानकारी
पंचकूला अलीपुर-12
पिंजौर-कालका 3-4-4A
यमुनानगर 12
अंबाला कैंट 42
करनाल 45(New), 45(Old), 28 (Old), 36
घरौंडा 9
कुरुक्षेत्र 32,31-32,9,29
कैथल 29,33
पानीपत 39
नरवाना बसंत विहार 19

(B). व्यावसायिक संपत्तियां:
मडलौडा जिला पानीपत में बनी हुई दुकानों की.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा हाउसिंग बोर्ड की डिफेंस फ्लैट स्कीम रद्द, आवंटियों ने की एडवांस राशि ब्याज समेत देने की मांग

इसे भी पढ़ें :चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड का कर्मचारी भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त

Last Updated : Dec 31, 2024, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details