नई दिल्ली:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट पेशा किया. देश भर के लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें थी. वर्किंग विमेन होने के साथ होम मेकर हरप्रीत कौर ने बताया कि एक महिला ही पूरे घर का बजट संभालती है. उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें काफी उम्मीद थी कि मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के अंतिम बजट में घरेलू महिलाओं का ध्यान रखेगी. लेकिन बजट में खाद्य पदार्थों को लेकर कोई बात नहीं की गई. महंगाई लगातार बढ़ रही है. इस बार के बजट ने घरेलू महिलाओं को काफी निराश किया है.
होम मेकर रीता ने बताया कि उनको इस बार बजट से काफी उम्मीद थी, लेकिन निराशा हाथ लगी. घर में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं के दाम में भी कोई बदलाव नहीं किया गया. इसके अलावा घर के बजट में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का भी असर पड़ता है. इसकी कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं किए गए.