अयोध्या : रामनगरी अयोध्या में पहली बारिश के बाद जलवानपुरा में भीषण जलभराव के 24 घंटे से अधिक हो गए हैं, लेकिन अभी भी कई घरों में पानी भरा हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो 28 और 29 जून को भी बारिश की संभावना बनी हुई है. जिसको लेकर जलवानपुरा क्षेत्र के निवासी जलभराव से परिवार को बचाने के लिए तरह-तरह के उपाय भी कर रहे हैं. स्थानीय लोग घरों के सामने दीवार खड़ी कर रहे हैं. वहीं, परिवार के लोग घर में ताला बंद कर पलायन करने लगे हैं.
अयोध्या के हनुमान कुंड वार्ड स्थित जलवानपुरा कॉलोनी राम मंदिर से सबसे नजदीक की कॉलोनी मानी जाती है. जहां बीते 10 वर्षों में इस क्षेत्र में जलभराव की सबसे बड़ी समस्या बन गई है. यह क्षेत्र हल्की बारिश भी नहीं झेल पा रही है. सोमवार की सुबह हुई बारिश के बाद जलवलपुरा क्षेत्र में जल भराव हो गया, जिसके कारण लगभग दर्जनों परिवार के लोगों की आवागमन भी रुक गया. वहीं लगभग एक दर्जन घरों का सामान जलमग्न हो गया. इस मामले को अधिकारियों ने संज्ञान में लिया और जल निकासी के लिए नगर निगम के टीमों को लगा दिया गया. अब पंप के माध्यम से लोगों की घरों से पानी को बाहर किए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, जलभराव की समस्या को लेकर कई परिवार पलायन कर गए हैं. जिसमें पहला हीरालाल शर्मा लगभग आठ सदस्यों का परिवार रहता था. जोकि अपने गांव चले गए हैं. दूसरा परिवार नीरज श्रीवास्तव का है, जो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहे थे. वह भी कुछ दूरी पर बने अपने परिवार के साथ मौसी के घर में रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि जलभराव के चलते भोजन करने के लिए भी बड़ी समस्या खड़ी हो गई है, जिसके कारण वह पलायन कर गए हैं.
वहीं, स्थानीय निवासी राहुल श्रीवास्तव बताते हैं कि इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या बहुत बड़ी है. लेकिन, इस समस्या से निजात दिलाने के बजाय इसे और भी जटिल कर दिया गया है. राम पथ निर्माण में राम मंदिर सहित आसपास के क्षेत्र से ड्रेनेज पाइपलाइन को भी इस क्षेत्र की ओर खोल दिया है. वहीं, रेलवे स्टेशन रोड से होकर गुजरने वाली सीवर लाइन से बाईपास जोड़े गए पाइपलाइन के माध्यम से जल भराव हो रहा है. उन्होंने बताया कि आगे जलभराव ना हो इसके लिए घर के आगे एक दीवार खड़ी कर रहे हैं. जिससे पानी को बाहर रोका जा सके.