उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या के जलवानपुरा में 24 घंटे बीतने के बाद भी घरों में भरा पानी, बारिश के अलर्ट के बीच ताला बंद कर पलायन कर रहे लोग - Ayodhya News - AYODHYA NEWS

रामनगरी अयोध्या में हुई बारिश से एक बार फिर विकास के दावे पोल खुल (Ayodhya News) गई है. बीते बुधवार को भारी बारिश से कई क्षेत्रों में जल भराव हो गया था. वहीं, जलवानपुरा में भीषण जलभराव के 24 घंटे से अधिक हो गए हैं, लेकिन अभी भी कई घरों में पानी भरा हुआ है.

24 घंटे बीतने के बाद भी घरों से नहीं निकला पानी
24 घंटे बीतने के बाद भी घरों से नहीं निकला पानी (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 11:17 AM IST

अयोध्या : रामनगरी अयोध्या में पहली बारिश के बाद जलवानपुरा में भीषण जलभराव के 24 घंटे से अधिक हो गए हैं, लेकिन अभी भी कई घरों में पानी भरा हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो 28 और 29 जून को भी बारिश की संभावना बनी हुई है. जिसको लेकर जलवानपुरा क्षेत्र के निवासी जलभराव से परिवार को बचाने के लिए तरह-तरह के उपाय भी कर रहे हैं. स्थानीय लोग घरों के सामने दीवार खड़ी कर रहे हैं. वहीं, परिवार के लोग घर में ताला बंद कर पलायन करने लगे हैं.

पंप लगाकर घरों से निकाला जा रहा पानी (फोटो क्रेडिट : ETv bharat)

अयोध्या के हनुमान कुंड वार्ड स्थित जलवानपुरा कॉलोनी राम मंदिर से सबसे नजदीक की कॉलोनी मानी जाती है. जहां बीते 10 वर्षों में इस क्षेत्र में जलभराव की सबसे बड़ी समस्या बन गई है. यह क्षेत्र हल्की बारिश भी नहीं झेल पा रही है. सोमवार की सुबह हुई बारिश के बाद जलवलपुरा क्षेत्र में जल भराव हो गया, जिसके कारण लगभग दर्जनों परिवार के लोगों की आवागमन भी रुक गया. वहीं लगभग एक दर्जन घरों का सामान जलमग्न हो गया. इस मामले को अधिकारियों ने संज्ञान में लिया और जल निकासी के लिए नगर निगम के टीमों को लगा दिया गया. अब पंप के माध्यम से लोगों की घरों से पानी को बाहर किए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

पानी की समस्या को दूर करने के लिए कराया जा रहा निर्माण कार्य (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

जानकारी के मुताबिक, जलभराव की समस्या को लेकर कई परिवार पलायन कर गए हैं. जिसमें पहला हीरालाल शर्मा लगभग आठ सदस्यों का परिवार रहता था. जोकि अपने गांव चले गए हैं. दूसरा परिवार नीरज श्रीवास्तव का है, जो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहे थे. वह भी कुछ दूरी पर बने अपने परिवार के साथ मौसी के घर में रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि जलभराव के चलते भोजन करने के लिए भी बड़ी समस्या खड़ी हो गई है, जिसके कारण वह पलायन कर गए हैं.

मौके पर पहुंचे अधिकारी (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

वहीं, स्थानीय निवासी राहुल श्रीवास्तव बताते हैं कि इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या बहुत बड़ी है. लेकिन, इस समस्या से निजात दिलाने के बजाय इसे और भी जटिल कर दिया गया है. राम पथ निर्माण में राम मंदिर सहित आसपास के क्षेत्र से ड्रेनेज पाइपलाइन को भी इस क्षेत्र की ओर खोल दिया है. वहीं, रेलवे स्टेशन रोड से होकर गुजरने वाली सीवर लाइन से बाईपास जोड़े गए पाइपलाइन के माध्यम से जल भराव हो रहा है. उन्होंने बताया कि आगे जलभराव ना हो इसके लिए घर के आगे एक दीवार खड़ी कर रहे हैं. जिससे पानी को बाहर रोका जा सके.

घरों में लगा ताला (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

स्थानीय निवासी चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव बताते हैं कि हम लोग अपने परिवार के साथ छत पर रह रहे हैं. नीचे के तल में पानी भर गया है. उन्होंने बताया कि कई परिवार ऐसे भी हैं, जिनका सिर्फ नीचे की मकान बना हुआ था. छत पर रहने की कोई व्यवस्था न होने के कारण अपने परिवार को लेकर अपने रिश्तेदार के घर चले गए हैं.

मंडलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी नीतीश कुमार और नगर आयुक्त संतोष कुमार ने अपनी टीम के साथ जलवानपुरा क्षेत्र की समस्या को लेकर निरीक्षण किया. साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया कि इस समस्या से समाधान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि जलवानपुरा से लगभग 3 किलोमीटर दूर एक नई पाइपलाइन डाली जा रही है जो पंपिंग सेट के माध्यम से पानी को बाहर निकालेगी. उन्होंने बताया कि अयोध्या का यह सबसे निचला इलाका है, जिसके कारण यहां पर जल भराव की समस्या नई नहीं है. आज इस स्थान का सर्वे किया गया है. जल्द ही इस पाइप लाइन के कार्य को पूरा करने के बाद जल निकासी की जाएगी.

यह भी पढ़ें : एक बार फिर खुली रामनगरी में विकास की पोल, बारिश से घरों में भरा पानी, बेड-सोफे तैरते नजर आए - Rain in Uttar Pradesh

यह भी पढ़ें : हे राम! पहली ही बारिश में टपकने लगी राम मंदिर की छत; गर्भगृह के सामने जलभराव, मुख्य पुजारी ने उठाए सवाल - Ayodhya Ram Mandir

ABOUT THE AUTHOR

...view details