अल्मोड़ा: बीते तीन दिनों से पूरा उत्तराखंड बारिश से बेहाल है. बारिश के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहा है. वहीं कुछ इलाकों में बाढ़ और आपदा जैसे हालत बन गए है. बारिश के कहर का एक मामला अल्मोड़ा जिले से आया है. यहां ताकुला ब्लॉक के आमखोली गांव में भारी बारिश के कारण मकान जमींदोज हो गया. राहत की बात ये है कि हादसे के वक्त घर में कोई भी मौजूद नहीं था. इसीलिए कोई जनहानि नहीं हुई.
जानकारी के मुताबिक ताकुला विकासखंड के अमखोली गांव में हरीश चंद्र जोशी पुत्र धर्मानंद जोशी परिवार रहता है. ग्राम प्रधान अमखोली किशोर चंद्र तिवारी ने बताया कि भारी बारिश में हरीश चंद्र जोशी का मकान पूरी तरह जमींदोज हो गया. हरीश चंद्र जोशी ने पहले ही पड़ोसी के यहां शरण ले ली थी, जिस कारण कोई जनहानि नहीं हुई. ग्रामीणों ने आपदा प्रबंधन विभाग और प्रशासन से पीड़िता परिवार की सहायत के लिए मुआवजे की मांग की है.