देहरादून: उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के मकसद से 'हाउस ऑफ हिमालयाज' ब्रांड की शुरुआत की गई है. जिसका शुभारंभ साल 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. आज हाउस ऑफ हिमालयाज का ई कॉमर्स पोर्टल भी शुरू हो गया है. जिसका शुभारंभ सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया. इस दौरान उन्होंने 'हाउस ऑफ हिमालयाज' पर आधारित वीडियो और वेब पोर्टल का भी अवलोकन किया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान यानी 9 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड का शुभारंभ किया था. हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों का एक ब्रांड है, जिसे प्रदेश के सभी लोगों को मिलकर देश ही नहीं बल्कि, विश्व में पहुंचाना है. इसके लिए ही हाउस ऑफ हिमालयाज का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है, ताकि यह जन-जन तक पहुंचे.