दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा के बहलोलपुर इलाके में ढहा मकान, तीन लोगों को किया गया रेस्क्यू, एक की मौत - HOUSE COLLAPSED IN BAHLOLPUR NOIDA

-नींव खोदते समय ढही मकान की दीवार. -रेस्क्यू ऑपरेशन जारी.

नोएडा के बहलोलपुर में ढहा मकान
नोएडा के बहलोलपुर में ढहा मकान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 18, 2024, 6:37 PM IST

Updated : Nov 18, 2024, 9:32 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के बहलोलपुर इलाके में सोमवार को एक मकान ढह गया. बताया जा रहा है कि वहां एक खाली प्लॉट की नींव खोदी जा रही थी. नींव खोदते समय बगल के मकान की दीवार गिर गई. मलबे से लोगों को निकालकर उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना में एक व्यक्ति की दबे होने की आशंका जताई जा रही थी, जिसकी मौत हो गई है. मृतक की पहचान वीरेंद्र के रूप में हुई है.

मौके पर प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं और बचाव अभियान जारी है. रेस्क्यू टीम द्वारा जेसीबी सहित अन्य संसाधनों के माध्यम से तीन मजदूरों को मलबे से निकाला जा चुका है. वहीं एक मजदूर की मौत हो गई है. किस व्यक्ति के प्लॉट पर काम चल रहा था और किस व्यक्ति के मकान की दीवार गिरी, इसका पता लगाया जा रहा है.

आज हनुमान मंदिर के पास बहलोलपुर में एक खाली प्लॉट की नींव खोदी जा रही थी, जिसमें नींव खोदते समय पड़ोस के मकान की दीवार गिर गई. इसमें 3 व्यक्तियों कालू (पुत्र वीर सिंह, उम्र 35 वर्ष) प्रशांत (पुत्र विपिन कुमार, उम्र 15 वर्ष) और मायाराम (उम्र 22 वर्ष ) को मलबे से निकालकर उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहीं एक व्यक्ति जितेंद्र (पुत्र उदयराज, उम्र 22 वर्ष) को उपचार के दौरान डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया. पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है, मृतक जितेंद्र नींव खोदने का कार्य कर रहा था. उसके परिजन से प्रार्थना पत्र लेकर अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है. 2 आरोपियों को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.- शक्ति मोहन अवस्थी, डीसीपी

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: घटना पर नोएडा के चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि मौके पर रेस्क्यू टीम द्वारा तीन जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है. मौके पर दो एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है. प्रशासन की तरफ से एसडीएम, तहसीलदार के साथ ही जोन के डीसीपी, एडिशनल डीसीपी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद हैं. जिन तीन घायल व्यक्तियों को निकाला गया है, उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के कृष्ण विहार इलाके में घर में फटा सिलेंडर, एक गर्भवती महिला की मौत, एक झुलसी

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: हत्या के आरोपियों के साथ पुलिस मुठभेड़, एक गिरफ्तार, दूसरा घायल

Last Updated : Nov 18, 2024, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details