उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी के बयाड़ गांव में मकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू - House fire in Tehri

House Fire In Tehri थौलधार विकासखंड के बयाड़गांव में अचानक एक मकान आग लगने से राख हो गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया और आग को गांव में फैलने रोका.

photo-etv bharat
फोटो-ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 31, 2024, 7:54 PM IST

टिहरी के बयाड़ गांव में मकान में लगी आग

धनौल्टी/टिहरी:टिहरी के थौलधार विकासखंड के नगुन पट्टी क्षेत्र के बयाड़ गांव में एक मकान में आग लग गई. आग लगने से मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि मकान में आग लगने की घटना तब पता चली जब कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगा. ग्रामीण घर से बाहर आए तो मकान में आग ने भयावह रूप ले लिया था.

आज अल सुबह थौलधार विकासखंड के बयाड़ गांव में रमेश डोभाल का मकान आग लगने से पूरी तरह जल गया. ग्रामीणों को जब तक आग की घटना की जानकारी लगी तब तक आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया था. ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों को आग बुझाने में सफलता नहीं मिली. आग को बेकाबू होता देख ग्रामीणों ने 112 पर कॉल कर आग की सूचना दी.

इसके बाद कंट्रोल रूम ने चिन्यालीसौड़ फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी. करीब दो घंटे बाद चिन्यालीसौड़ से फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक मकान पूरी तरह जल कर राख हो चुका था. इसके बाद दमकल कर्मियों ने पाइप बिछाकर पानी की बौछारें कर आग को अन्य घरों तक फैलने से रोका. ग्रामीणों के मुताबिक, प्रभावित रमेश डोभाल परिवार समेत देहरादून में रहता है. ग्रामीणों ने बताया कि मकान में पहाड़ी नक्काशी से तैयार तिवार, डाट्या कुठार, देवदार की लकड़ी की सिलिंग जलकर राख हो चुकी है.

वहीं, तहसीलदार किशन सिंह महंत ने बताया कि अग्निकांड की सूचना पर फिलहाल जो जानकारी मिली है. बताया कि वर्तमान में मकान में कोई नहीं रहता था. राजस्व उप निरीक्षक बराड़ गांव को मौका मुआयना के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःटिहरी में गहरी खाई में गिरी टाटा सूमो, 3 लोगों की मौत, 10 घायल - Tehri Tata Sumo Accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details