प्रयागराज:संगम नगरी में महाकुंभ शुरू होने से पहले साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं. महाकुंभ में दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को साइबर ठग अपना निशाना बना रहे हैं. नामी होटलों की फर्जी वेबसाइट बनाकर बुकिंग के नाम पर ठगी करने के कई मामले सामने आए हैं. एक शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी गई है. कान्हा श्याम होटल के महाप्रबंधक रुपेश कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि साइबर ठग उनके होटल के नाम पर क्यूआर कोड के माध्यम से कुंभ में शामिल होने वाला श्रद्धालुओं के साथ ठगी कर रहे हैं.
44 फेक वेबसाइट पुलिस के रडार परःहोटल कान्हा श्याम के अलावा होटल अजय इंटरनेशनल, मारवाड़ी धर्मशाला आदि के नाम पर ठगी की जा रही है. साइबर थाना प्रभारी राजीव कुमार तिवारी का कहना है कि शहर के 50 से अधिक होटल के नाम पर फर्जी वेबसाइटें बना ली गई हैं. उन्होंने बताया कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में साइबर थाना बनाया जा रहा है. प्रदेश के चुनिंदा साइबर एक्सपर्ट्स की एक स्पेशल टीम बुलाई गई है. फेंक, डार्क वेबसाइट व सोशल मीडिया के शातिरों से श्रद्धालुओं को बचाने के लिए संदेहास्पद 44 वेबसाइटों को रडार पर लिया गया है. इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.