लखनऊ: संभल में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर जहां एक तरफ शासन और प्रशासन की तरफ से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया साइट एक्स पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिर से एक स्क्रीनशॉट जारी किया है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि "जिन्होंने बवाल शुरू किया और जो पहले पहल फसाद की वजह बने, उनकी तस्वीरें कब लगेंगी?"
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का यह पोस्ट तब सामने आया है जब संभल प्रशासन की ओर से 100 दंगाइयों के पोस्टर जारी किए गए हैं. इस पोस्ट के संबंध में ईटीवी भारत ने संभल जामा मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु जैन से फोन बात की. दरअसल, अखिलेश यादव के सोशल मीडिया पोस्ट में नारे लगाते हुए लोगों के बीच विष्णु जैन भी दिख रहे हैं.
अधिवक्ता विष्णु जैन ने फोन पर बताया कि "सपा मुखिया अखिलेश यादव 'गैरकानूनी' बात कर रहे हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे खिलाफ भ्रामक खबरें फैला रहे है." एक दिन पहले भी अपने दिए बयान में विष्णु जैन ने कहा था कि इन आरोपों की वजह से उन्हें जाने से मारने के धमकी मिल चुकी है, जिसके लिए वो अखिलेश यादव, असदुद्दीन ओवैसी, सपा मीडिया सेल, संभल सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क और जामा मस्जिद के सेक्रेटरी एम यासीन को जिम्मेदार मनते हैं.