कोटद्वार: कोटद्वार विधानसभा के भाबर कोटद्वार की लाइफ लाइन कहे जाने वाले लालबत्ती-चिल्लरखाल मोटरमार्ग के हॉटमिक्स सुधारीकरण का काम जल्द होने जा रहा है. वर्तमान में कोटद्वार नगर निगम में 40 वार्ड हैं. कोटद्वार चिल्लरखाल मोटर का हॉटमिक्स होने से लगभग 35 वार्डों के लाखों लोगों को यातायात की सुविधा मिलेगी.
सड़क की दशा खस्ताहाल:किशनपुर भाबर निवासी माइकल रावत ने बताया कि भाबर कोटद्वार का सफर करने के लिए कई बार सोचना पड़ता है. 15 किलोमीटर का सफर करते समय खतरा बना रहता है, क्योंकि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं. 16 वर्षों में गड्ढों को सिर्फ पाटा जाता है, जिससे सड़क अलॉटमेंट खराब है.
लोगों को होती है परेशानी:डॉक्टर विजय मैठानी ने बताया कि लगातार खराब अलॉटमेंट वाली सड़क पर सफर करने से मानव की रीढ़ हड्डी पर जोर पड़ता है. जिसकी वजह से रीढ़ की हड्डी कमजोर पड़ सकती है. उन्होंने कहा कि लोगों को गड्ढा उक्त सड़क पर दोपहिया वाहन और ऑटो रिक्शा में सफर करने से बचना चाहिए. साथ ही कमर दर्द की शिकायत पर डॉक्टरी परीक्षण कराना चाहिए.