उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहली पत्नी को मृत बता हॉस्पिटल संचालक ने की दूसरी शादी, राज खुलने पर दीं यातनाएं - Hospital operator tortured wife

एक हॉस्पिटल संचालक ने युवती को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद पहली पत्नी को (Hospital operator tortured wife) मृत बताकर युवती संग शादी की. जब युवती को सारी सच्चाई पता चली तो आरोपी उसे यातनाएं देने लगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 9:53 PM IST

लखनऊ:मोहनलालगंज की एक युवती से अपनी पहली पत्नी को मृत बताकर हॉस्पिटल संचालक ने दूसरी शादी कर ली. जब युवती को इस बात का पता चला कि उसकी पहली पत्नी अभी भी जिंदा है तो आरोपी उसे प्रताड़ित करने लगा. शराब के नशे में वह युवती के हाथ पैर बांधकर उसका शोषण करता था. आरोपी ने उसका गर्भपात भी कराया. इसके बाद आरोपी युवती से उसके जेवरात मांगने लगा. मना करने पर उसकी पिटाई कर घर से बहार निकाल दिया. पीड़िता ने इस मामले में थाने में तहरीर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

युवती ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि वह कोचिंग पढ़ाती थी. 2019 में युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया. आरोपी न्यू श्री साई लाइफ हॉस्पिटल में संचालक है. उसका नाम लल्ला सिंह यादव है. वह जगतगखेड़ा मजरा कल्ली पश्विम थाना पीजीआई में रहता है. लल्ला सिंह ने अपनी पहली पत्नी की मौत होने की बात कहकर युवती से शादी रचा ली. शादी के कुछ माह बीतने के बाद उसे पहली पत्नी के जिंदा होने और मुम्बई में होने की जा‌‌नकारी हुई.

इसे भी पढ़े-आत्महत्या के लिए उकसाने में पति को सात साल कैद की सजा, दहेज के लिए प्रताड़ित भी किया था

युवती ने जब पति लल्ला सिंह और उसके परिजनों से इस बारे में पूछा तो सभी आग बबूला हो गए और उससे इस मामले में चुप रहने की बात कही. इसके बाद पति समेत उसके माता-पिता आए दिन युवती को प्रताड़ित कर मारपीट करने लगे. शराब के नशे में धुत होकर लल्ला सिंह उसकी मर्जी के खिलाफ हाथ पैर बांधकर उसका अप्राकृतिक यौन शोषण करने लगा. विरोध कर‌ने पर बुरी तरह से पिटाई करता था. युवती ने जब गर्भवती होने की बात बताई तो आरोपी ने अपने हॉस्पिटल में ले जाकर बेहोशी का इंजेक्शन देकर युवती का गर्भपात कराया.

गर्भ गिराने की जानकारी पर जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने अपने परिजनों संग मिलकर युवती के सोने-चांदी के जेवरात छीनकर उसकी पिटाई कर उसे घर से भगा दिया. इसके बाद युवती ने अपने मायके पहुंचकर माता-पिता को आपबीती बताई. इसके बाद युवती के परिजनों ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोपी पति और उसके साथियों पर कोई भी अप्रिय घटना करने का अंदेशा भी जताया है.

इस मामले में इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पति समेत उसके अज्ञात साथियों पर मारपीट, दहेज एक्ट, गर्भपात कराने, अप्राकृतिक यौन शोषण, चोरी समेत 6 से अधिक गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़े-यूपी पुलिस के दरोगा ने दहेज उत्पीड़न के मुकदमे की विवेचना के बहाने महिला से तीन साल तक किया रेप, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details