सांसद रवि किशन शुक्ला ने 'स्माइल ऑन व्हील्स' मोबाइल वैन रवाना की. (Video Credit-Etv Bharat) गोरखपुर: भाजपा सांसद रवि किशन ने दूसरी बार सांसद बनने के 20 दिन के भीतर ही अपने क्षेत्र की जनता को "हॉस्पिटल ऑन व्हील" की सुविधा शुरू कर दी है. इस व्यवस्था से जरूरतमंदों को घर पर ही इलाज मिल जाएगा. खासकर सुदूर गांवों और दलित बस्तियों में रहने वालों का काफी सहूलियत मिलेगी. इस पर प्रतिमाह कुल चार लाख रुपये एक निजी संस्था इस्माइल फाउंडेशन खर्च कर रही है.
'स्माइल ऑन व्हील्स' मोबाइल वैन रवाना करते सांसद रवि किशन शुक्ला. (Photo Credit- Etv Bharat)
हॉस्पिटल ऑन व्हील वैन रवाना करने के मौके पर रवि किशन शुक्ला ने कहा कि गोरखपुर के लोगों ने मुझे जिताया है. इसलिए जैसे पहली बार सांसद बनने के बाद गोरखपुर के विकास में योगदान दिया. वंदे भारत ट्रेन चलाने से लेकर सोनौली बाईपास समेत तमाम सुविधाएं गोरखपुर को प्रदान कीं. स्वास्थ्य की ये सुविधा भी जनता को समर्पित कर रहा हूं. निजी क्षेत्र की संस्था इस्माइल फाउंडेशन ने उनके प्रयास और डिमांड को स्वीकार करते हुए, गोरखपुरवासियों के लिए यह सुविधा शुरू की है. इस वैन में डॉक्टर, नर्स और जांच से जुड़े कर्मचारी मौजूद रहेंगे. 24 घंटा यह मोबाइल वैन लोगों की सेवा में रहेगी.
सांसद रवि किशन शुक्ला ने बताया कि इस एंबुलेंस में बीपी, शुगर, एनीमिया, मलेरिया जैसी 10 से अधिक जांचें पूरी तरह से निःशुल्क की जाएंगी. यह ब्लाॅकों पर घूम- घूमकर लोगों की जांच करेगी. साथ ही अगर किसी को बड़ी समस्या रहेगी तो उनको बड़े अस्पताल पर जाकर इलाज कराने का सुझाव भी दिया जाएगा. स्माइल फाउंडेशन की MSD समर्थित 'स्माइल ऑन व्हील्स' मोबाइल वैन में एक MBBS डॉक्टर, एक ANM, एक हेल्थ ऑफिसर रहेगे रोज लगभग 50 से ज्यादा मरीजों की जांच हो सकेगी. इस मौके पर स्माइल फाउंडेशन के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर पुनीत बाली और एमएसडी फार्मा कंपनी के फाइनेंस डायरेक्ट चांद बेरी भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : रवि किशन बोले, कांग्रेस शासन में मर जाते थे मजदूर, मोदी राज में 41 लौटे जिंदा, ये है आत्मनिर्भर भारत
यह भी पढ़ें : सांसद रवि किशन संसद में बोले- इंजीनियरिंग छात्रों का न हो पलायन, गोरखपुर में खुले आईआईटी