हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंच पर मेकअप के साथ दिखती हैं कंगना, सुबह बिना Makeup के देख लें तो कोई नहीं जाएगा उन्हें देखने: जगत सिंह नेगी - Jagat Singh Negi on Kangana Ranaut - JAGAT SINGH NEGI ON KANGANA RANAUT

Jagat Negi Targets Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर निशाना साधा है. जगत सिहं नेगी ने कहा कि बिना मेकअप के कंगना से कोई नहीं मिलने जाएगा. विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को फैंसी ड्रेस कम्पटीशन कहते हुए आड़े हाथों लिया.

JAGAT SINGH NEGI ON KANGANA RANAUT
जगत सिंह नेगी ने कंगना रनौत पर साधा निशाना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 6:00 PM IST

जगत सिंह नेगी, बागवानी मंत्री, हिमाचल प्रदेश (ETV Bharat)

मंडी:हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट देशभर में हॉट सीट बनी हुई है. मंडी सीट पर इस बार 'क्वीन' वर्सेस 'किंग' में मुकाबला है. इस बीच कांग्रेस और भाजपा में एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा जा रहा है. प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोग कंगना रनौत को स्टेज पर तब देखते हैं जब वो मेकअप करके आती हैं, सुबह के टाइम बिना मेकअप के देखने जाना, तो कोई नहीं आएगा उसको देखने.

मंडी के सेरी मंच से जनता को संबोधित करते हुए जगत सिंह नेगी ने कहा, "कंगना जब किन्नौर में आई, तो भाजपा के अध्यक्ष ने किन्नौर की शान, हमारा ताज, किन्नौर की टोपी कंगना को भेंट करनी चाही, लेकिन कंगना ने टोपी को अपने सिर पर लगाने से इनकार कर दिया. जो लोग हमारी संस्कृति, हमारी परंपरा को नहीं मानते, वो हमारे कैसे हो सकते हैं. जहां तक बॉलीवुड की बात है, आप लोग कंगना जी को स्टेज पर तब देखते हैं, जब वो मेकअप करके आती हैं. सुबह के टाइम जाना, जब बिना मेकअप के होंगी, तो कोई नहीं आएगा उसको देखने. हमें उसके रूप और रंग से कुछ नहीं लेना है. उसकी बुद्धि और क्षमता की बात करनी है. क्षमता तो आपने देख ही ली है कि किस्म की बातें ये करती है."

विक्रमादित्य सिंह की फेसबुक पोस्ट (ETV Bharat)

विक्रमादित्य सिंह की फेसबुक पोस्ट

वहीं, मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने भी फेसबुक पर पोस्ट डालते हुए कंगना रनौत पर तंस कसा. विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'अलग-अलग इलाकों में जाकर फैंसी ड्रेस कम्पटीशन करके लोगों के दिल नहीं जीते जाते. उसके लिए इलाके के इतिहास, भूगोल और धरातल की स्थिति पता होनी चाहिए. हमारा मंडी संसदीय क्षेत्र के विकास का विजन बिल्कुल साफ है. आने वाले समय में ये क्षेत्र देश का नंबर 1 होगा.'

गौरतलब है कि मंडी समेत हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर 1 जून को वोटिंग होनी है. भाजपा की ओर से कंगना रनौत चुनावी मैदान में है. जबकि कांग्रेस की ओर से विक्रमादित्य सिंह चुनावी रण में है. जिसके चलते मंडी सीट पूरे देश में हॉट सीट बन गई है. 'क्वीन' वर्सेस 'किंग' के मुकाबले पर देशभर की निगाहें टिकी हुई हैं. दोनों दलों के प्रत्याशियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. विक्रमादित्य सिंह ने 9 मई को मंडी से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. जबकि कंगना रनौत 14 मई को मंडी से अपना नामांकन पत्र भरेंगी.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस नेताओं को अब मेरी शक्ल से भी है दिक्कत, जनता चेहरे पर नहीं विकास पर देगी वोट: कंगना रनौत

ये भी पढ़ें: "हमने ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया जिसके बैंक अकाउंट में सिर्फ 20 हजार रुपये हैं, ये उपचुनाव बेईमान Vs ईमानदारी के बीच है"

ये भी पढ़ें: "4 जून को फ्लॉप होगी 'कंगना मंडी के अंगना' फिल्म, जयराम की पहले भी बुरी तरह पिट चुकी है दो मूवी"

ये भी पढे़ं: "मेरे निजी जीवन पर बोलकर मुझे मर्यादाएं लांघने पर मजबूर न करें" कंगना रनौत पर विक्रमादित्य सिंह का प्रहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details