मंडी:हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट देशभर में हॉट सीट बनी हुई है. मंडी सीट पर इस बार 'क्वीन' वर्सेस 'किंग' में मुकाबला है. इस बीच कांग्रेस और भाजपा में एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा जा रहा है. प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोग कंगना रनौत को स्टेज पर तब देखते हैं जब वो मेकअप करके आती हैं, सुबह के टाइम बिना मेकअप के देखने जाना, तो कोई नहीं आएगा उसको देखने.
मंडी के सेरी मंच से जनता को संबोधित करते हुए जगत सिंह नेगी ने कहा, "कंगना जब किन्नौर में आई, तो भाजपा के अध्यक्ष ने किन्नौर की शान, हमारा ताज, किन्नौर की टोपी कंगना को भेंट करनी चाही, लेकिन कंगना ने टोपी को अपने सिर पर लगाने से इनकार कर दिया. जो लोग हमारी संस्कृति, हमारी परंपरा को नहीं मानते, वो हमारे कैसे हो सकते हैं. जहां तक बॉलीवुड की बात है, आप लोग कंगना जी को स्टेज पर तब देखते हैं, जब वो मेकअप करके आती हैं. सुबह के टाइम जाना, जब बिना मेकअप के होंगी, तो कोई नहीं आएगा उसको देखने. हमें उसके रूप और रंग से कुछ नहीं लेना है. उसकी बुद्धि और क्षमता की बात करनी है. क्षमता तो आपने देख ही ली है कि किस्म की बातें ये करती है."
विक्रमादित्य सिंह की फेसबुक पोस्ट
वहीं, मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने भी फेसबुक पर पोस्ट डालते हुए कंगना रनौत पर तंस कसा. विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'अलग-अलग इलाकों में जाकर फैंसी ड्रेस कम्पटीशन करके लोगों के दिल नहीं जीते जाते. उसके लिए इलाके के इतिहास, भूगोल और धरातल की स्थिति पता होनी चाहिए. हमारा मंडी संसदीय क्षेत्र के विकास का विजन बिल्कुल साफ है. आने वाले समय में ये क्षेत्र देश का नंबर 1 होगा.'