ETV Bharat / state

हमीरपुर में उखाड़ी गई वीरभद्र सिंह के नाम की शिलान्यास पट्टिका, पीपल के नीचे फेंकी - VIRBHADRA SINGH FOUNDATION STONE

हमीरपुर में वीरभद्र सिंह के नाम की पट्टिका को उखाड़कर दिया गया. किसने ये पट्टिका उखाड़ी अब तक ये पता नहीं चल पाया है.

कृषि विभाग के अधिकारियों ने जताया विरोध
वीरभद्र सिंह के नाम की शिलान्यास पट्टिका (ETV)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 15, 2025, 3:34 PM IST

हमीरपुर: जिला में इन दिनों हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड के कार्यालय का कार्य चल रहा है. इसके कार्यालय का पोस्टर लगाने के लिए डांगक्वाली चौक पर कृषि विभाग के विक्रय केंद्र का बोर्ड हटाकर पीपल के पेड़ के नीचे रख दिया गया. इसी के साथ पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के नाम की शिलान्यास पट्टिका भी पड़ी थी. ये शिलान्यस पट्टिका यशवंत सिंह परमार भवन की है, जिसका शिलान्यास 1996 में वीरभद्र सिंह ने किया था. ये बात शिलान्यस पट्टिका में दर्ज है.

टूटने और इस तरह लावारिस हालत में पड़ी होने के कारण कृषि विभाग के साइन बोर्ड की जगह ये शिलान्यास पटि्टका चर्चा में आ गई है. शिलान्यास पट्टिका कैसे हटी और पेड़ के पास कैसे पहुंची इसका जवाब अब तक कोई नहीं दे पाया है. वहीं, कृषि विभाग के विक्रय केंद्र के बोर्ड को उखाड़ने का पता चलते ही कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसका विरोध जताया.

कृषि विभाग के अधिकारियों ने जताया विरोध
कृषि विभाग के अधिकारियों ने जताया विरोध (ETV BHARAT)

किसने हटाई पट्टिका किसी को नहीं पता

वहीं, हमीरपुर कृषि विभाग उपनिदेशक शशि पाल अत्री ने कहा कि, 'दोपहर बाद कृषि विक्रय केंद्र के बाहर लगी पट्टिका को हटा दिया गया था. इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों ने वहां पर जाकर स्थिति को देखा और कामगार बोर्ड के कार्यालय का काम कर रहे लोगों से इस बारे में बातचीत की है. इस दौरान कृषि विक्रय केंद्र का बोर्ड कल तक लगाने की बात कही गई है.' हमीरपुर खंड अधिकारी हिमांशी शर्मा ने कहा कि, 'मामला सामने आया है, किसने पट्टिका को हटाया है और क्यों हटाया है. छानबीन करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.'

वीरभद्र सिंह के नाम की पट्टिका
वीरभद्र सिंह के नाम की पट्टिका (ETV BHARAT)

कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने कही जांच की बात

वहीं, हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर ने कहा कि, 'कृषि विभाग के बोर्ड को हटाए जाने की सूचना है. इसके साथ ही पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह शिलान्यास पटि्टका किसने हटाई और किसने पीपल के पीछे रखी इसकी जानकारी नहीं है. वीरभद्र सिंह कांग्रेस के सम्मानित नेता रहे हैं. आखिर किसने पटि्टका को हटाया है. इसकी जांच की जानी चाहिए. ये पटि्टका कहां पर लगी थी इसकी भी जांच की जानी चाहिए.'

कृषि विक्रय केंद्र
कृषि विक्रय केंद्र (ETV BHARAT)

जयराम ठाकुर ने साधा निशाना

वहीं, एक्स पर जयराम ठाकुर ने लिखा कि, 'ये हिमाचल की परंपरा नहीं हैं छह बार के मुख्यमंत्री रहे स्व. वीरभद्र सिंह जी का नाम उखाड़ने का मामला दुख और निंदनीय है. अगर मुख्यमंत्री इस दुखद घटना का समर्थन नहीं करते हैं तो ऐसा करने वाले पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.'

ETV BHARAT
कामगार कल्याण बोर्ड (ETV BHARAT)

सीएम सुक्खू करेंगे कामगार कल्याण बोर्ड का उद्घाटन

बताया जा रहा है कि वर्ष 1996 में पंचायत समिति हमीरपुर के भवन का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया था. इस भवन में पंचायत समिति ने किराए पर दो दुकानें कृषि विभाग को दी है. इसी भवन में बीडीओ कार्यालय भी है. यहां कामगार कल्याण बोर्ड का प्रदेश स्तरीय कार्यालय भी खोला जा रहा है. इस कार्यालय का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू जल्द ही करेंगे. बोर्ड कार्यालय को तैयार करने में जुटा है. ऐसे में डांगक्वाली चौक पर कृषि विक्रय केंद्र के बाहर लगे साइन बोर्ड को कामगार कल्याण बोर्ड का साइन बोर्ड लगाने के लिए उखाड़ कर पीपल के पेड़ के नीचे रख दिया गया था. इसके बाद कृषि विभाग ने जब साइन बोर्ड को उखाड़ने का विरोध जताया जो मौके पर पहुंचे कामगार बोर्ड के अधिकारियों ने बोर्ड क फिर लगाने की बात कही, लेकिन कृषि विभाग के अधिकारियों ने तर्क दिया है कि उनके कृषि विक्रय केंद्र पर पोस्टर लगाने से पहले विभाग को क्यों नहीं पूछा गया.

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं हिमाचल कांग्रेस की नई प्रभारी रजनी पाटिल, क्यों राज्यसभा से हुईं थी निलंबित

हमीरपुर: जिला में इन दिनों हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड के कार्यालय का कार्य चल रहा है. इसके कार्यालय का पोस्टर लगाने के लिए डांगक्वाली चौक पर कृषि विभाग के विक्रय केंद्र का बोर्ड हटाकर पीपल के पेड़ के नीचे रख दिया गया. इसी के साथ पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के नाम की शिलान्यास पट्टिका भी पड़ी थी. ये शिलान्यस पट्टिका यशवंत सिंह परमार भवन की है, जिसका शिलान्यास 1996 में वीरभद्र सिंह ने किया था. ये बात शिलान्यस पट्टिका में दर्ज है.

टूटने और इस तरह लावारिस हालत में पड़ी होने के कारण कृषि विभाग के साइन बोर्ड की जगह ये शिलान्यास पटि्टका चर्चा में आ गई है. शिलान्यास पट्टिका कैसे हटी और पेड़ के पास कैसे पहुंची इसका जवाब अब तक कोई नहीं दे पाया है. वहीं, कृषि विभाग के विक्रय केंद्र के बोर्ड को उखाड़ने का पता चलते ही कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसका विरोध जताया.

कृषि विभाग के अधिकारियों ने जताया विरोध
कृषि विभाग के अधिकारियों ने जताया विरोध (ETV BHARAT)

किसने हटाई पट्टिका किसी को नहीं पता

वहीं, हमीरपुर कृषि विभाग उपनिदेशक शशि पाल अत्री ने कहा कि, 'दोपहर बाद कृषि विक्रय केंद्र के बाहर लगी पट्टिका को हटा दिया गया था. इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों ने वहां पर जाकर स्थिति को देखा और कामगार बोर्ड के कार्यालय का काम कर रहे लोगों से इस बारे में बातचीत की है. इस दौरान कृषि विक्रय केंद्र का बोर्ड कल तक लगाने की बात कही गई है.' हमीरपुर खंड अधिकारी हिमांशी शर्मा ने कहा कि, 'मामला सामने आया है, किसने पट्टिका को हटाया है और क्यों हटाया है. छानबीन करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.'

वीरभद्र सिंह के नाम की पट्टिका
वीरभद्र सिंह के नाम की पट्टिका (ETV BHARAT)

कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने कही जांच की बात

वहीं, हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर ने कहा कि, 'कृषि विभाग के बोर्ड को हटाए जाने की सूचना है. इसके साथ ही पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह शिलान्यास पटि्टका किसने हटाई और किसने पीपल के पीछे रखी इसकी जानकारी नहीं है. वीरभद्र सिंह कांग्रेस के सम्मानित नेता रहे हैं. आखिर किसने पटि्टका को हटाया है. इसकी जांच की जानी चाहिए. ये पटि्टका कहां पर लगी थी इसकी भी जांच की जानी चाहिए.'

कृषि विक्रय केंद्र
कृषि विक्रय केंद्र (ETV BHARAT)

जयराम ठाकुर ने साधा निशाना

वहीं, एक्स पर जयराम ठाकुर ने लिखा कि, 'ये हिमाचल की परंपरा नहीं हैं छह बार के मुख्यमंत्री रहे स्व. वीरभद्र सिंह जी का नाम उखाड़ने का मामला दुख और निंदनीय है. अगर मुख्यमंत्री इस दुखद घटना का समर्थन नहीं करते हैं तो ऐसा करने वाले पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.'

ETV BHARAT
कामगार कल्याण बोर्ड (ETV BHARAT)

सीएम सुक्खू करेंगे कामगार कल्याण बोर्ड का उद्घाटन

बताया जा रहा है कि वर्ष 1996 में पंचायत समिति हमीरपुर के भवन का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया था. इस भवन में पंचायत समिति ने किराए पर दो दुकानें कृषि विभाग को दी है. इसी भवन में बीडीओ कार्यालय भी है. यहां कामगार कल्याण बोर्ड का प्रदेश स्तरीय कार्यालय भी खोला जा रहा है. इस कार्यालय का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू जल्द ही करेंगे. बोर्ड कार्यालय को तैयार करने में जुटा है. ऐसे में डांगक्वाली चौक पर कृषि विक्रय केंद्र के बाहर लगे साइन बोर्ड को कामगार कल्याण बोर्ड का साइन बोर्ड लगाने के लिए उखाड़ कर पीपल के पेड़ के नीचे रख दिया गया था. इसके बाद कृषि विभाग ने जब साइन बोर्ड को उखाड़ने का विरोध जताया जो मौके पर पहुंचे कामगार बोर्ड के अधिकारियों ने बोर्ड क फिर लगाने की बात कही, लेकिन कृषि विभाग के अधिकारियों ने तर्क दिया है कि उनके कृषि विक्रय केंद्र पर पोस्टर लगाने से पहले विभाग को क्यों नहीं पूछा गया.

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं हिमाचल कांग्रेस की नई प्रभारी रजनी पाटिल, क्यों राज्यसभा से हुईं थी निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.