नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुए भयानक हादसे का वीडियो सामने आया है. गलत दिशा से आ रही कार ने स्कूटी सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों हवा में कई फुट उछलकर सड़क पर जा गिरे. हादसे में दोनों ने मौके पर दी दम तोड़ दिया. देखिए वीडियो कि कैसे कार चालक की गलती की वजह से दो लोगों की जान चली गई.
रविवार रात मेरठ से दिल्ली जा रहे थे दोनों
इस मामले में पुलिस ने बताया कि रविवार रात ये हादसा गाजियाबाद में महरौली अंडरपास के पास हुआ. मां-बेटे स्कूटी पर मेरठ से दिल्ली जा रहे थे. उसी लेन पर सामने से कार गलत साइड से आ रही थी. कार ने स्कूटी को तेज टक्कर मार दी. हादसे में घायल स्कूटी सवारों को तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान दिल्ली के मधु विहार थाना क्षेत्र के विनोद नगर निवासी यश गौतम (20) उसकी मां मंजू देवी (40) के रूप में हुई.