नागौर.शहर के जोधपुर-नागौर हाईवे पर देर रात एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई. गाड़ी में चार युवक सवार थे, जिनमें दो की दर्दनाक मौत हो गई. दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. चारों युवक नागौर शहर के रहने वाले ही थे. अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवकों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. घटना के बाद में पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
हादसा देर रात दो बजे हुआ. हाइवे से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद चारों युवकों को नागौर के जेएलएन अस्पताल लाया गया. यहां दो को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. एक युवक को जोधपुर रेफर किया तो वहीं एक अन्य का नागौर के जेएलएन में अस्पताल में इलाज जारी है.
पढ़ें: धार्मिक यात्रा से लौट रहा था तीन परिवार, जीप पलटने से बालक की मौत, 7 घायल
चारों युवक दोस्त थे. इनमें से एक युवक भारत से बाहर रहता है. उसी को लेने पहले तीन दोस्त जयपुर गए और जयपुर एयरपोर्ट से उसे लेकर नागौर आए. उसके बाद चारों दोस्त खाना खाने जोधपुर रोड स्थित एक होटल पर गए. इसी दौरान उनकी गाड़ी पलट गई और यह हादसा हो गया. हादसे के बाद में घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इसमें मृतक युवक की गाड़ी तेज रफ्तार चलती हुई दिखाई दे रही है. सीसीटीवी वीडियो में भी गाड़ी अनकंट्रोल ही दिखाई दे रही है. हालांकि वीडियो में गाड़ी पलटते हुए दिखाई नहीं दे रही है, गाड़ी की रफ्तार तेज थी.
हादसे में नागौर शहर निवासी मधुसूदन कच्छावा की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे युवक शहजाद ने अस्पताल पहुंचते समय दम तोड़ दिया. इसके अलावा उस्मान और शाहरुख गंभीर रूप से घायल हो गए. उस्मान को जोधपुर रेफर किया गया है, जबकि शाहरुख का नागौर के झेलम अस्पताल में इलाज चल रहा है.