उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में भीषण सड़क हादसा ; एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर - Horrific road accident in Baghpat - HORRIFIC ROAD ACCIDENT IN BAGHPAT

बागपत में दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर कलेक्ट्रेट के पास हुए सड़क हादसे (Horrific Road Accident in Baghpat) में एक परिवार के तीन लोगों की जान चली गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. परिवार के सभी सदस्य डाॅक्टर के पास जा रहे थे.

बागपत में भीषण सड़क हादसा
बागपत में भीषण सड़क हादसा (Photo Credit ; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 7:26 AM IST

Updated : May 17, 2024, 8:05 AM IST

बागपत सड़क हादसे में परिवार के तीन लोगों की मौत. (Video Credit ; Etv Bharat)

बागपत : भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. वहीं परिवार के तीन अन्य सदस्यों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को मेरठ रेफर किया गया है. सबकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर कलेक्ट्रेट के पास हुई. महिला और बच्चों समेत पूरा परिवार जुगाड़ में सवार होकर डॉक्टर के पास दवा लेने के लिए जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने जुगाड़ में टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से जुगाड़ पलट गया और हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने भाग रहे ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां से सभी को मेरठ के हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

पुलिस के अनुसार एक ही परिवार के महिला बच्चे और पुरुष समेत 6 लोग जुगाड़ वाहन में सवार होकर दवा लेने जा रहे थे. दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर गुरुवार की रात कलेक्ट्रेट के पास पीछे से ट्रक ने जुगाड़ वाहन में टक्कर मार दी थी. हादसे में स्वाती, रिया और जानवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं शालू, राजा और विराज की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद सीओ और एसपी बागपत मौके पर पहुंचे थे. घटना के बाद मौके से फरार ट्रक चालक को वंदना चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : बागपत में सड़क हादसा: रोडवेज बस ने दो मोटरसाइकिलों को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

यह भी पढ़ें : बागपत में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Last Updated : May 17, 2024, 8:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details