बागपत : भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. वहीं परिवार के तीन अन्य सदस्यों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को मेरठ रेफर किया गया है. सबकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर कलेक्ट्रेट के पास हुई. महिला और बच्चों समेत पूरा परिवार जुगाड़ में सवार होकर डॉक्टर के पास दवा लेने के लिए जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने जुगाड़ में टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से जुगाड़ पलट गया और हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने भाग रहे ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां से सभी को मेरठ के हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.