स्टील सिटी दुर्ग भिलाई में दो बड़े सड़क हादसे, ड्राइवर की गई जान - accident in Durg - ACCIDENT IN DURG
दुर्ग भिलाई में मंगलवार को दो अलग अलग सड़क हादसे हुए. इस दुर्घटना में एक ड्राइवर की मौत हो गई. जबकि दूसरे हादसे में एक ट्रेलर में आग लग गई. इस ट्रेलर में सवार ड्राइवर और कंडक्टर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई
दुर्ग: दुर्ग के नेशनल हाईवे 53 पर दो बड़े हादसे हुए. दोनों हादसे मंगलवार को हुए हैं. पहली घटना धमधा नाका के पास हादसे की है. यहां एक ट्रक अंडर ब्रिज के 25 फीट ऊपर से नीचे जा गिरी. उसके बाद ट्रक पलट गई. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक स्टील का रोल लेकर रायपुर से नागपुर की ओर जा रहा था. उस दौरान यह हादसा हो गया.
ड्राइवर को नींद आने से हुआ हादसा: धमधा अंडर ब्रिज के पास अचानक ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई. जिसके बाद उसका ट्रक से कंट्रोल हट गया और ट्रक ब्रिज से नीचे जा गिरी. इस हादसे में मारे गए ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और ट्रक में फंसे मृत ड्राइवर को क्रेन के माध्यम से बाहर निकाला गया. उसके बाद रोड से ट्रक को हटाया गया जिससे सड़क पर यातायात शुरू हो पाया.
दुर्ग में दो बड़े हादसे (ETV BHARAT)
दुर्ग बाइपास पर हुआ दूसरा हादसा: दुर्ग में दूसरा हादसा दुर्ग बाईपास पर हुआ. पीपरछेड़ी के पास एक चलती ट्रेलर में अचानक से शॉर्ट सर्किट होने से उसमे आग लग गई. देखते ही देखते आग ने ट्रेलर को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रेलर में सवार ड्राइवर और कंडक्टर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. एनएचएआई और नगर निगम की टीम ने फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाकर आग पर काबू पाया. उसके बाद यहां आवाजाही शुरू हो पाई.
दुर्ग में भीषण सड़क हादसा (ETV BHARAT)
नेशनल हाइवे 53 में दो अलग अलग घटनाओं में एक ड्राइवर की मौत हो गई. जबकि दूसरे हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर बाल बाल बच गए. ट्रक के मालिकों को सूचना दे दी गई है. इस केस की जांच में पुलिस जुट गई है.: सतीष ठाकुर, डीएसपी,यातायात,दुर्ग
दोनों सड़क हादसे के बाद से दुर्ग में कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा. पुलिस की तत्परता से बाद में सड़क को क्लीयर कराया गया और ट्रैफिक बहाल किया गया. दोनों हादसों ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर हमें सजग रहने का संदेश दिया है. इसलिए सड़क पर चलते वक्त हम सजग रहें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें.