चूरू:सालासर, सुजानगढ़ सड़क मार्ग पर शनिवार देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सालासर, सुजानगढ़ सड़क मार्ग पर पार्वतीसर पुलिया के पास बाइक पर लकड़ियों से भरा ट्रक पलट गया. हादसे में मौके पर ही बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में युवक को सीकर रेफर कर दिया. हालांकि उसने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की सहायता से लकड़ियों को हटाकर मृतकों के शवों को बाहर निकाला और मृतकों के शव को सालासर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं हादसे के बाद हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई. जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी की सहायता से वाहनों को साइड करवा रास्ता खुलवा कर यातायात व्यवस्था को सुचारू करवाया. वहीं मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम रविवार को किया जाएगा.