राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में भीषण सड़क हादसा, बाइक पर पलटा लकड़ियों से भरा ट्रक, तीन युवकों की मौत - Three bike riders died in Churu - THREE BIKE RIDERS DIED IN CHURU

चूरू के सालासर, सुजानगढ़ सड़क मार्ग पर शनिवार देर शाम लकड़ियों से भरा एक ट्रक बाइक पर पलट गया. इस हादसे में तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गई.

Three youths died in a road accident
सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत (ETV Bharat Churu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2024, 11:16 PM IST

Updated : Aug 25, 2024, 6:06 AM IST

चूरू:सालासर, सुजानगढ़ सड़क मार्ग पर शनिवार देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सालासर, सुजानगढ़ सड़क मार्ग पर पार्वतीसर पुलिया के पास बाइक पर लकड़ियों से भरा ट्रक पलट गया. हादसे में मौके पर ही बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में युवक को सीकर रेफर कर दिया. हालांकि उसने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की सहायता से लकड़ियों को हटाकर मृतकों के शवों को बाहर निकाला और मृतकों के शव को सालासर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं हादसे के बाद हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई. जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी की सहायता से वाहनों को साइड करवा रास्ता खुलवा कर यातायात व्यवस्था को सुचारू करवाया. वहीं मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम रविवार को किया जाएगा.

पढ़ें:दौसा में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, हादसे में खलासी की मौत, चालक की स्थिति नाजुक - Road Accident In Dausa

तीनों युवक सुजानगढ़ जा रहे थे: सालासर थानाधिकारी पुष्पेंद्र ने बताया कि बाइक सवार सुजानगढ़ निवासी शाहरुख खान (उम्र 22), सद्दाम (उम्र 22) और सोयल (उम्र 22) बाइक से सुजानगढ़ जा रहे थे कि तभी ये हादसा हुआ. हादसे में शाहरुख खान और सद्दाम की तो मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सोयल ने सीकर ले जाते समय बीच रास्ते में दम तोड़ दिया.

Last Updated : Aug 25, 2024, 6:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details