भोजपुरः बिहार के भोजपुर में होली स्पेशल ट्रेन में आग लगने की घटना के बाद खौफनाक तस्वीर सामने आयी है. तस्वीर देखने के बाद लोगों की रूह कांप जाएगी. जिस तरह से ट्रेन के अंदर आग लगी है इससे ऐसा लग रहा है कि घटना काफी भयावह थी. हालांकि पुलिस का कहना है कि जिस एसी बॉगी में आग लगी है उसमें यात्रियों की संख्या कम थी जिसे समय रहते दूसरी बॉगी में शिफ्ट कर लिया गया था.
मंगलवार की रात की घटनाः दरअसल, घटना मंगलवार की रात 12 से 01 बजे के बीच की है. होली स्पेशल ट्रेन 01410 दानापुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही थी. भोजपुर में कारीसाथ रेलवे स्टेशन के समीप अचानक ट्रेन के एसी बॉगी M9 ने आग लग गई. आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन को आनन-फानन में रोका गया और सवारी को दूसरी बॉगी में शिफ्ट किया गया.
धूं-धूंकर जल गई एसी बॉगीः यात्रियों को शिफ्ट करते ही बॉगी धूं-धूंकर जलने लगी. घटना की जानकारी मिलते ही चार थानों की पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि बॉगी पूरी तरह जल चुकी थी. इसके बाद जली हुई बॉगी को रेस्क्यू टीम के द्वारा अलग किया गया और ट्रेन को रवाना किया गया.
एसपी ने दी घटना की जानकारीः भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना को लेकर यात्रियों से जानकारी ली गई. इस दौरान पता चला कि ट्रेन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. घटना को लेकर गहरायी से जांच की जा रही है. रेलवे पुलिस और विभाग से लगातार संपर्क में हैं. एसपी ने बताया कि होली के दिन दानापुर से ट्रेन खुली थी इसलिए ज्यादा भीड़ नहीं थी. यात्री को बॉगी से दूसरी बॉगी में शिफ्ट कर लिया गया था.
"प्राथमिक अनुसंधान में यात्रियों से पूछताछ में पता चला कि ट्रेन के अंदर एसी बोगी में किसी शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. पुलिस लगातार रेलवे पुलिस और रेलवे विभाग के संपर्क में हैं. प्राथमिक जांच में मामला सामने आया है कि शॉर्ट सर्किट से ही घटना घटित हुई. घटना की गहराई से जांच की जा रही है. स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है."-प्रमोद कुमार, एसपी, भोजपुर