उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में ऑनर किलिंग, पति ने साले के साथ मिलकर रेत दिया पत्नी का गला, गन्ने के खेत में दफनाया शव - HONOUR KILLING IN BAGHPAT

प्रेमी के साथ चली गई थी विवाहिता, रिश्तों की दुहाई देकर परिजनों ने बुलाया गांव, साजिश रचकर मार डाला.

ETV Bharat
यूपी के बागपत में महिला की हत्या. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 7:41 AM IST

बागपत :जनपद के एक गांव में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. विवाहिता प्रेमी के साथ चली गई थी. परिवार वालों ने उसे घर बुलाया था. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. गांव के चौकीदार की जानकारी पर पुलिस ने महिला के शव की तलाश शुरू की. पुलिस ने महिला के भाई रोहित, पति कृष्ण और पड़ोसी राजीव समेत 4 को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उनकी निशानदेही पर बिनौली-दादरी रोड पर जंगल में गन्ने के खेत में दफनाए गए शव को बरामद कर लिया गया.

हरीश भदौरिया (सीओ सिटी ) (Video Credit; ETV Bharat)

बिनौली इलाके के एक गांव की रहने वाली युवती (22) का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिवार को इसकी भनक लगी तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद परिजनों ने हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले एक युवक से उसकी शादी तय कर दी. 23 नवंबर को ही युवती की शादी हुई थी.

शादी के कुछ दिनों बाद विवाहिता मायके पहुंची. इसके बाद गांव के ही प्रेमी के साथ चली गई. इसकी जानकारी होने पर पति कृष्ण भी गांव में पहुंच गया. इसके बाद रिश्तेदारों के साथ मिलकर विवाहिता को परिवार की इज्जत की दुहाई देकर गांव में बुला लिया. सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने बताया कि परिजनों ने साजिश रचकर बुधवार की रात विवाहिता की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को छिपा दिया.

2 जनवरों को गांव के चौकीदार इंतजार ने लिखित शिकायत दर्ज कराई. बताया कि 22 वर्षीय विवाहिता को मारकर उसके परिवार ने शव को गायब कर दिया है. सीओ सिटी के अनुसार FIR दर्ज कर ली गई. वहीं आरोपी कृष्ण, रोहित, राजीव व जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी निशानदेही पर शव को गड्ढे से खोदकर निकालकर पोस्टमार्टम करा लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें :गाजीपुर में लेखपाल को 5 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा, खींचते हुए थाने ले गई

ABOUT THE AUTHOR

...view details