राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर की उभरती क्रिकेट प्रतिभाओं का सम्मान: दीपक चाहर और रवि विश्नोई ने दिया नई ऊंचाइयों का संदेश - 25 PROMISING PLAYERS HONORED

भरतपुर में जिला क्रिकेट संघ ने 25 होनहार खिलाड़ियों का सम्मान किया. इस मौके पर दीपक चाहर और रवि विश्नोई मौजूद रहे.

25 promising players honored
भरतपुर की उभरती क्रिकेट प्रतिभाओं का सम्मान (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 16, 2025, 7:13 PM IST

भरतपुर: महाराजा सूरजमल की धरती अब सिर्फ ऐतिहासिक शहर नहीं, बल्कि खेल प्रतिभाओं की नई नर्सरी बनता जा रहा है. गुरुवार को जिला क्रिकेट संघ के प्रतिभा सम्मान समारोह में इसका जश्न मनाया गया. इंटरनेशनल क्रिकेटर दीपक चाहर, रवि विश्नोई एवं पूर्व टेस्ट विकिट कीपर सुरेन्द्र खन्ना जैसे खिलाड़ियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और खास बना दिया. गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेडम भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस मौके पर 25 होनहार खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी मेहनत और हुनर से जिले का नाम रोशन किया है.

दीपक चाहर ने समारोह में गर्व और खुशी के साथ कहा कि भरतपुर ने खेल में जो प्रगति की है, वह अभूतपूर्व है. पहले यहां से कुछ ही खिलाड़ी बड़े स्तर तक पहुंचते थे, लेकिन अब रणजी ट्रॉफी और अंडर-19 स्तर पर खिलाड़ी छाप छोड़ रहे हैं. यह साफ दिखाता है कि जिला क्रिकेट संघ ने ग्रासरूट स्तर पर बेहतरीन काम किया है. उन्होंने जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघ्न तिवारी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा खिलाड़ियों के विकास को प्राथमिकता दी है. जब पूरी टीम बेहतर प्रदर्शन करती है, तो यह दिखाता है कि नींव मजबूत है.

पढ़ें:क्रिकेट विश्वकप U-19 में शामिल राजस्थान के दो युवा खिलाड़ियों ने सीएम गहलोत से की मुलाकात - राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन

रवि विश्नोई ने भी भरतपुर के क्रिकेट विकास की सराहना की. उन्होंने कहा कि यहां हर स्तर के खिलाड़ियों पर ध्यान दिया जा रहा है. जो पहले अपनी मेहनत से ही आगे बढ़ते थे, अब उन्हें संघ की योजनाओं और समर्थन का लाभ मिल रहा है. सभी खिलाड़ी जब एकसाथ अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो इसका मतलब संघ सही दिशा में काम कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details