भरतपुर: महाराजा सूरजमल की धरती अब सिर्फ ऐतिहासिक शहर नहीं, बल्कि खेल प्रतिभाओं की नई नर्सरी बनता जा रहा है. गुरुवार को जिला क्रिकेट संघ के प्रतिभा सम्मान समारोह में इसका जश्न मनाया गया. इंटरनेशनल क्रिकेटर दीपक चाहर, रवि विश्नोई एवं पूर्व टेस्ट विकिट कीपर सुरेन्द्र खन्ना जैसे खिलाड़ियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और खास बना दिया. गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेडम भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस मौके पर 25 होनहार खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी मेहनत और हुनर से जिले का नाम रोशन किया है.
दीपक चाहर ने समारोह में गर्व और खुशी के साथ कहा कि भरतपुर ने खेल में जो प्रगति की है, वह अभूतपूर्व है. पहले यहां से कुछ ही खिलाड़ी बड़े स्तर तक पहुंचते थे, लेकिन अब रणजी ट्रॉफी और अंडर-19 स्तर पर खिलाड़ी छाप छोड़ रहे हैं. यह साफ दिखाता है कि जिला क्रिकेट संघ ने ग्रासरूट स्तर पर बेहतरीन काम किया है. उन्होंने जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघ्न तिवारी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा खिलाड़ियों के विकास को प्राथमिकता दी है. जब पूरी टीम बेहतर प्रदर्शन करती है, तो यह दिखाता है कि नींव मजबूत है.