हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में हनी ट्रैप, महिला ने संबंध बनाकर कारोबारी का बनाया वीडियो, ब्लैकमेलिंग कर वसूले लाखों रुपए

हरियाणा के फरीदाबाद में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. यहां पर हनी ट्रैप में फंसाकर कारोबारी से 10 लाख रुपए वसूले गए हैं.

Honey trap in Faridabad 10 lakh rupees recovered from businessman
फरीदाबाद में हनी ट्रैप (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 30, 2024, 9:12 PM IST

फरीदाबाद :हरियाणा के फरीदाबाद में हनी ट्रैप में फंसाकर एक कारोबारी से दस लाख रुपए की वसूली की गई. आरोपी महिला ने वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी और रकम वसूलती रही.

हनी ट्रैप में कारोबारी को फंसाया :फरीदाबाद के सेक्टर 16 में रहने वाले एक कारोबारी को हनीट्रैप में फंसाकर 10 लाख रुपए वसूलने का मामला सामने आया है. आरोप है कि कारेाबारी को शराब पिला कर पहले संबंध बनाए गए और फिर उसकी वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर महिला पैसों की वसूली करती रही. पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

संबंध बनाकर बनाया वीडियो :फरीदाबाद के सेक्टर 16 निवासी कारोबारी ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि सेक्टर 16 में उसका ऑफिस है. लगभग 5-6 महीने पहले एक महिला ने नौकरी के लिये आवेदन किया था. इंटरव्यू के बाद उसको ऑफिस कोऑडिनेटर के पद पर 30,000 रुपये सैलरी पर रख लिया. शुरू में उसने ठीक काम किया और विश्वास पात्र बनने के बाद 1 लाख रुपए एडवांस भी लिए. इसके बाद महिला ने पीड़ित के साथ नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी. बाद में महिला पीड़ित को मोहब्बत के मैसेज भेजने लग गई और फिर एक दिन कारोबारी को शराब पिलाकर उससे संबंध बनाए और उसका वीडियो बना डाला. इसके बाद महिला ने वसूली का खेल शुरू कर दिया. पहले महिला ने 3 लाख रुपए की डिमांड की.

ब्लैकमेलिंग का खेल :सामाजिक बदनामी से बचने के लिये पीड़ित ने पैसे दे दिए. 13 नवंबर 2024 को उसके पति ने फोन करके कारोबारी से कहा कि उसकी पत्नी के साथ उसके नाजायज संबंधों को वो जान गया है और उसके पास पूरा वीडियो है. ऐसे में उसे 7 लाख रुपए देने पड़ेंगे, नहीं तो वो वीडियो वायरल कर देगा. डर के मारे कारोबारी ने सेक्टर 12 के कोर्ट की पार्किंग में सात लाख रुपये कैश दे दिए. इसके बाद महिला ने प्लॉट की डिमांड करनी शुरू कर दी. आखिर में परेशान होकर पीड़ित ने सेक्टर 17 के थाने में आरेापियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

फरीदाबाद में आया हनी ट्रैप का मामला (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के VC ने दिया इस्तीफा, गवर्नर ने कर लिया मंजूर

ये भी पढ़ें :हरियाणा में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी हुई डेटशीट, जानिए कब से होंगी परीक्षाएं ?

ये भी पढ़ें :हरियाणा के मंत्री राजेश नागर ने राशन डिपो पर मारा छापा, बोरियों में मिली रेत, FIR के निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details